(08/04/2016) 
रैलियों से पहले नवरात्रे के पहले दिन असम के कामाख्या देवी के मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधामनंत्री शुक्रवार को असम में चार रैलियों को संबोधित करेंगे, लेकिन इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के कामाख्या मंदिर पहुंचे। मोदी मंदिर में पूजा की और फिर दीपदान भी किया। यह मंदिर शक्ति की देवी सती का मंदिर है। कामाख्या मंदिर असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर है।

आपको बता दें कि असम में दूसरे चरण के लिए 11 अप्रैल वोट डाले जायेंगे। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा की यह आज के बड़ा दिन उन्हें सौभाग्य से मिला है की अपने रैली के समय उन्हें प्रसिद्ध देवी मंदिर में माँ कामख्या देवी के दर्शन का शुभ अवसर मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा की पहले वो दर्शन करेंगे उसके बाद अपनी रैली की शुरुवात करेंगे। आज पीएम मोदी असम के राहा, रांगिया, सरभोग और गुवाहाटी में उनकी चुनावी रैलियां हैं जहां पर असम की जनता को मोदी संबोधित करेंगे।
Copyright @ 2019.