(08/04/2016) 
कोलकाता : ATC का 300 विमानों से टुटा संपर्क, हजारो जान पड़ी खतरे में
नई दिल्ली। गुरुवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) का कम्युनिकेशन सिस्टम कुछ देर के लिए बाधित हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल लगभग 300 विमानों से संपर्क नहीं कर पाया। हालांकि इसपर 10 मिनट में इस पर काबू पा लिया गया। वाराणसी-नागपुर एटीसी ने इन प्लेन्स को अपने कंट्रोल में ले लिया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने किसी भी तरह की खतरे की बात को खारिज किया है। और कहा कि यह तकनीकी खराबी के कारण हुआ है, और किसी भी तरह के किसी हादसे की आशंका नहीं है। वाराणसी-नागपुर एटीसी ने इन प्लेन्स को अपने कंट्रोल में ले लिया। 
वहीं एटीसी ने दावा किया है कि यह कम्युनिकेशन में सिर्फ एक छोटी सी खराबी भर थी। हालांकि, इस खामी को दुरुस्त होने में दो घंटे लग गए। कुछ रिपोर्टस में दावा किया गया है कि ऐसा पावर फेल होने की वजह से हुआ। पावर फेल होने से बीएसएनएल का लिंक काम नहीं कर पा रहा था।
इसे एक तकनीकी समस्या बताते हुए एएआई ने कहा कि सभी एटीसी इस तरह की समस्या को संभालने के लिए तैयार हैं। एएआई अधिकारियों ने इसे सुरक्षा से जुड़ा मसला मानने से इनकार कर दिया है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि यह एक तकनीकी मामला था जिससे निपटने में सभी एटीसी पूरी तरह सक्षम है।
Copyright @ 2019.