(08/04/2016) 
आयुर्वेद काॅलेज शिविर में निःशुल्क उपचार अत्याधुनिक मशीनों से
रायपुर। छत्तीसगढ़ चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से शुरू हुए छः दिवसीय विशाल अत्याधुनिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आज पहले दिन 5 हजार से अधिक लोगों ने शिविर पहुंच स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

 शिविर में रोग के आधार पर बनाए गए दो दर्जन से अधिक ओपीडी और सभी ओपीडी में तीन मुख्य चिकित्सक के साथ कनिष्ठ डाॅक्टर व मेडिकल छात्रों की टीम के व्यवस्थित उपचार से आमजन अभिभूत नज़र आए। शिविर में सोनाग्राफी, इको, एक्स रे, ईसीजी व पैथालाॅजी की व्यवस्था सहित अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से पीडि़तों का उपचार किया जा रहा है। वहीं वीडियो कांफ्रेसिंग जैसे आधुनिक माध्यम से गंभीर रोगों का उपचार देश के प्रख्यात चिकित्सकों से शिविर में किया जा रहा है। साथ ही दवा का वितरण विशाल कैम्प लगाकर निःशुल्क किया जा रहा है। आधुनिक व विशेष तरह की सुविधाओं का एक ही स्थान में मिलने से आमजन व गरीबों में खुशी साफ देखने को मिल रही है। वहीं आमजन व गरीब शिविर के संयोजक मंत्री राजेश मूणत की प्रसंशा व तारिफ करते हुए ह्दय से दुआएं दे रहे हैं । इधर आज से शुरू हुए छः दिवसीय विशाल अत्याधुनिक निःशुल्क शिविर की शुरूआत करने विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सीएसआईडीसी अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी सहित गणमान्य नेतागण आयुर्वेद महाविद्यालय पहंुचे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से उज्जैन को धर्म के कुंभ के रूप में लाखों श्रद्धालुओं के एकत्रित होने की वजह से कहा जाता है। उसी तरह अब आयुर्वेद महाविद्यालय को इस विशाल शिविर में लाखों की संख्या में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे लोगों की वजह से स्वास्थ्य के कंुभ के रूप में जाना जायेगा। सभी अतिथियों ने शिविर के व्यवस्था का घूमकर निरीक्षण किया। अत्याधुनिक व्यवस्था और उपचार के बेहतर प्रबंधन को देख सभी ने एकमत के साथ शिविर संचालक राजेश मूणत की भूरी-भूरी प्रशंसा की। गौरतलब है कि देश-प्रदेश व शहर से लगभग 300 से अधिक प्रतिष्ठित व अनुभवी चिकित्सकों की टीम शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शनिवार शिविर में मुख्य रूप से डाॅ ए एल कृपलानी व डाॅ अभिषेक दीक्षित (गुर्दा रोग विशेषज्ञ), डाॅ श्रीमति राजशेखर (गाठिया रोग), डाॅ पी यू प्रकाश(कैंसर रोग)मणिपुर, डाॅ अमित (स्पोटर्स इंजरी विशेषज्ञ) नागपुर, खास तौर पर शिविर में अपनी सेवाएं अन्य नामचिन डाॅक्टरों के साथ देंगें।  वहीं वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से डाॅ सचिन(गेस्ट्रोलाजिस्ट) वेदांग अस्पताल पुणे, डाॅ शैलेष डटे(ह्दय रोग विशेषज्ञ), डाॅ निमिश लोध(मूत्र रोग)हिन्दूजा हास्पिटल उपस्थित रहेंगे। शिविर के संयोजक राजेश मूणत जी ने सभी जरूरतमंदों से आग्रह किया है कि वे सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच में कभी भी आकर अपनी पंजीयन कराकर रोग विशेषज्ञ से निःशुल्क बेहतर उपचार व दवा प्राप्त कर सकते हैं। 
Copyright @ 2019.