(09/04/2016) 
राज ठाकरे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा "मोदी जी को तो यहाँ लोग यहां गालियां देते हैं"
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह 'चुनाव से पूर्व किये गए अपने वादे' को भूल गए और ऐसी नीति के साथ काम कर रहे हैं जो कि देश के हितों के खिलाफ है।

गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्हें पाक पीएम का जन्मदिन याद रहता है। वो वहां जाते हैं ओर जनता उन्हें यहां गालियां देती है।  उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनांए देने वहां गए और उसके कुछ दिनों के बाद ही आतंकवादियों ने पठानकोट एअरबेस पर हमला कर दिया।
उन्होंने ने मोदी पर पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार की नीतियों को जारी रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार काला धन वापस लाने में विफल रही। 
उन्होंने जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ मिल सरकार बनाने पर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए मोदी के पाकिस्तान दौरे पर भी सवाल उठाया। ठाकरे ने कहा कि मोदी पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार कर सत्ता में आए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है।
ठाकरे ने भाजपा पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को फंड मुहैया करने का भी आरोप लगाया। 
Copyright @ 2019.