(10/04/2016) 
केरल के मंदिर में लगी आग, अब तक 84 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
केरल के कोल्लम ज़िले के पुत्तंगिल मंदिर में आतिशबाज़ी के दौरान एक भीष्म हादसा हो गया, नवरात्र के कारण मंदिर में उत्सव मनाया जा रहा था और उत्सव में ही आतिशबाजी की जा रही थी। आतिशबाजी के कारण मंदिर के एक हिस्से में आग लग गई और देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि लोगों को बचकर निकलना मुश्किल हो गया।

विस्फोट में अब तक 84 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पीएम मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और केरल के सीएम से बात की, पीड़ितों को हर संभव मदद करने को कहा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जताया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल जा रहे हैं. उन्होंने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा को तुंरत घटना स्थल पर जाने को कहा है, प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
पुलिस और ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि आतिशबाज़ी के दौरान कुछ चिंगारियां उस जगह जाकर गिरीं जहां पटाख़े रखे हुए थे,  एक चिंगारी उस जगह तक पहुंची जहां पटाखा स्टोर था। इसके बाद धमाके होने लगे। आग इतनी भयानक थी कि त्रावणकोर देवासम बोर्ड की बिल्डिंग तबाह हो गई।
Copyright @ 2019.