(10/04/2016) 
बिहार के बाद अब तमिलनाडु में भी लग सकती है शराब पर पाबन्दी
चेन्नई : बिहार में शराब बैन के बाद अब तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भी राज्य में शराब बिक्री पर चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक फिर सत्ता में आई तो शराब पर रोक लगाई जाएगी।

हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की है.राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत करते हुए अन्नाद्रमुक महासचिव जयललिता ने शराब पर प्रतिबंध का वादा किया। उन्होंने कहा कि राज्य में एक आदेश से शराब को पूरी तरह प्रतिबंधित करना संभव नहीं है। यहां चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध लगाना होगा, शराब की दुकानों का समय कम किया जाएगा, बार बंद किए जाएंगे, पुनर्सुधार केंद्र खोले जाएंगे और शराब की दुकानें कम की जाएंगी, उन्होंने द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि पर 1971 में शराब पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आरोप लगाया।
Copyright @ 2019.