(10/04/2016) 
श्रीनगर : NIT छात्रों से मिलने जा रहे अनुपम को J&K पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही रोका
रविवार सुबह एनआईटी श्रीनगर के छात्रों से मिलने जा रहे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को पुलिस ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। स्थानीय पुलिस ने उन्हें एनआईटी परिसर में नहीं जाने के लिए कहा है। पुलिस के मुताबिक, एनआईटी में फिलहाल जिस तरह के हालात बने हुए हैं उन्हें डर है कि वहां किसी के भी जाने से हिंसा भड़क सकती है।

इससे पहले अनुपम खेर ने कहा था कि एनआईटी श्रीनगर के छात्रों को नैतिक समर्थन देना बेहद जरूरी है और वह एक भारतीय नागरिक के नाते एनआईटी के छात्रों से मिलने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं।
गौरतलब है कि एनआईटी में 5 अप्रैल 2016 को छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में छात्रों की पिटाई करते हुए देखा जा रहा था। इसके अलावा वीडियो में पुलिस कैंपस के अंदर टीयर गैस छोड़ते हुए भी दिख रही थी।
गौरतलब है कि एनआईटी में कश्मीरी बनाम बाहरी छात्रों का विवाद टी-20 सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद शुरू हुआ था। तब कश्मीरी छात्रों ने भारत की हार पर जश्न मनाया था और तिरंगा फहराया था। मंगलवार को भी बाहरी छात्र तिरंगे के साथ कैंपस के बाहर जाकर प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोकने के लिए स्थानीय पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं थी। 
Copyright @ 2019.