(10/04/2016) 
दिल्ली-NCR समेत पूर् उत्तर भारत में भूकंप के झटके, तीव्रता 6.8 मापी गई
नई दिल्ली : रविवार की शाम राजधानी दिल्ली- एनसीआर समेत संपूर्ण उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गये। ये झटके कुछ सेकेंड्स तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके काफी तेज थे, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप की वजह से कुछ देर के लिए मेट्रो भी रोकनी पडी।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकूश में बताया जा रहा है। भूकंंप के झटके अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किये गये। झटकों के बाद दहशत के चलते लोग घरों से बाहर निकल गये। भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर एक मिनट पर ये झटके महसूस किये गये। 


Copyright @ 2019.