(11/04/2016) 
पाक पीएम नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को फोन कर केरल अग्निकांड पर शोक जताया
रविवार को केरल में कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी के दौरान लगी भीषण आग में 110 लोगों की जान चली गई, जबकि 350 लोग जख्मी हैं, घायलों में कई की हालत नाजुक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने और मृतकों के प्रति शोक जताने विमान से कोल्लम पहुंचे और उसके बाद वह पेरावुर कस्बे में स्थित दुर्घटनास्थल पर गए। उन्होंने इसे एक भयानक हादसा कहा।

वहीं दुसरी ओर केरल अग्निकांड पर शोक प्रकट करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर केरल में मंदिर में आग लगने के हादसे पर दुख प्रकट किया। इसके लिए मोदी ने आभार जताया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में रविवार को भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान को लेकर शरीफ से अपनी संवदेना जाहिर की. इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने केरल में हुए हादसे पर शोक प्रकट किया, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों और सरकार ने बेशकीमती जान जाने पर गहरा शोक प्रकट किया है. "हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. हम सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"
Copyright @ 2019.