(11/04/2016) 
साईं पूजा की वजह से महाराष्ट्र में पड़ रहा सूखा- शंकराचार्य
शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है ।उन्होंने कहा है कि सांई बाबा एक फकीर थे। भगवान की ही तरह उनका पूजन किया जाना सही नहीं है। ऐसे में प्रकृति श्राप देती है। जहां भी इस तरह की घटनाऐं हुई हैं वहां पर सूखा पड़ गया है। यदि बाढ़ आई तो भी लोगों को हानि हुई। महाराष्ट्र में श्री सांई का पूजन हो रहा है। जिसके कारण यह सब हो रहा है।

गौरतलब है कि शंकराचार्य ने इससे पहले 2014 में कहा था कि साईं बाबा भगवान नहीं थे। उनकी पूजा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अपने भक्तों से कहा था कि मंदिरों से साईं की मूर्तियों और तस्वीरों को भी हटा लेना चाहिए।
Copyright @ 2019.