(11/04/2016) 
यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की चाकू मारकर हत्या, तीसरा घायल
यूक्रेन की राजधानी कीव में मेडिकल कॉलेज में तीन भारतीय छात्रों पर रविवार तड़के हमला हुआ। इस हमले में दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई जबकि एक छात्र इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया।

मरने वाले स्टूडेंट्स की शिनाख्त प्रणब शांडिल्य (मुज़फ्फरनगर) और गाजियाबाद के अंकुर सिंह के रूप में हुई है. इस हमले में आगरा के इन्द्रजीत चौहान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अभी चल रहा है. ये सभी स्टूडेंट्स मेडिकल की पढाई के लिए यूक्रेन गए थे।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक रविवार को यूक्रेन के उज्झगोरोड़ मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले तीन भारतीय छात्रों की यूक्रेन के स्थानीय छात्रों से किसी बात पर झड़प हो गई जिसके बाद उन्होंने तीनों भारतीय छात्रों को चाकू मार दिया।
पुलिस ने तीनों यूक्रेनी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है जो कि यूक्रेनी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने कथित रूप से आरोपी यूक्रेन छात्रों से तीनों भारतीय छात्रों के पासपोर्ट, कुछ कागजात और खून से सना चाकू बरामत किया हैं।मृतकों के शव को स्वदेश लाया जायेगा।
Copyright @ 2019.