(12/04/2016) 
कोल्लम मंदिर हादसा: प्रबंधन समिति के 5 अधिकारियों ने किया सरेंडर
रविवार को केरल के कोल्लम में पुत्तिंगल देवी मंदिर में रविवार को लगी आग के बाद से फरार मंदिर प्रबंधन के पांच लोगों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। राज्य में किसी मंदिर में हुए अब तक के सबसे भयंकर हादसे में 110 लोगों की मौत हो गई और 350 से अधिक लोग घायल हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंदिर न्यास के अध्यक्ष जयलाल, सचिव जे कष्णनकुटटी, शिवप्रसाद, सुरेंद्रन पिल्लई और रविंद्रन पिल्लई ने पुलिस को सूचित किया कि वे आत्मसमर्पण करना चाहते हैं और उन्होंने परवूर के निकट कप्पिल में एक मंदिर के सामने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

जांच शुरू करने वाली अपराध शाखा ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों समेत छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 308, और विस्फोटक पदार्थ कानून की धारा चार के तहत छह लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिनमे से एक घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती था जबकि पांच फरार थे। 
वहीं इस मामले में पुलिस पहले ही पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, कोल्लम की ज़िला मजिस्‍ट्रेट पैनामोल के मुताबिक़ मंदिर में आतिशबाज़ी के लिए इजाज़त नहीं ली गई थी. उन्होंने हादसे का कारण पुलिस की लापरवाही भी बताया था।
Copyright @ 2019.