(13/04/2016) 
जम्मू कश्मीर: सेना की फायरिंग में एक क्रिकेटर समेत तीन की मौत
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के जवान द्वारा स्थानीय लड़की से छेड़छाड़ के कथित मामले के बाद हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर काबू पाने के लिए की गयी पुलिस फायरिंग में राज्य के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी सहित तीन की मौत होने की खबर है। दूसरी ओर छेड़छाड़ की शिकार लड़की का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने शरारती व्‍यक्‍ति के सैनिक होने इंकार किया है।

प्रदर्शन के दौरान उग्र लोगों ने सेना के बंकर पर पत्थरबाजी की और सेना के बंकरों को आग लगाने की कोशिश की थी जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्यवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें तीन की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी है।
हिंसक भीड़ ने सुरक्षाबलों का बंकर भी फूंक दिया है। हिंसक झढ़पों में सात सुरक्षाकर्मी भी गंभीर रुप से घायल हुए हैं। कश्मीर के आईजीपी एसजेएम गिलानी ने बताया कि लोगों का आरोप था कि सेना के जवानों ने युवती से छेड़खानी की थी। आरोप लगाने वाले विरोधियों की भीड़ ने बंकर पर कब्जा करने की कोशिश की तो, पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। अब हालात काबू में है। पूरे क्षेत्र में प्रशासन ने अघोषित कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। संबधित अधिकारियों ने कहा है कि धारा 144 को लागू किया गया है। पुलिस, सेना और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में तनाव बना हुआ है। सेना ने इस घटना पर शोक जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच का यकीन दिलाया है। पुलिस ने भी मामला दज्र कर छानबीन शुरु कर दी है। मृतकों में से दो की पहचान नईम कादिर बट और मोहम्मद इकबाल के रुप में हुई है। नईम का बड़ा भाई जम्मू कश्मीर पुलिस में कार्यरत है।
Copyright @ 2019.