(02/05/2013) 
दिल्ली के नत्थूपुरा में बिल्डरो के अवेध ट्रेक्टरों से पूरा इलाका परेशान
बुधवार को खुद नरेला जोन के टी आई ने आकर इस तरह के ट्रेक्टर पकडे और दो ट्रेक्टर का चालान किया

दिल्ली के नत्थूपुरा , इब्राहिमपुर इलाके में बिल्डरों के अवेध ट्रेक्टरों की भरमार है। इन ट्रेक्टरों की पीछे किसी भी तरह की नम्बर प्लेट तक नही होती और गलियों व आसपास की सड़को पर खुलेआम घूमते है। खेती के ट्रेक्टर कमर्सियल यूज नही कर सकते पर बुराड़ी के नत्थूपुरा में दर्जनों अवेध ट्रेक्टर गलियों में घूम रहे है। ये ट्रेक्टर गलियों के बिच मेटीरियल डालते है पूरा रास्ता बंद हो जाता है। गली में गुजरने वाले दुसरे सभी व्हीकल बंद हो जाते है। पूरा इलाका परेशान है और जागरूकता की कमी की वजह से अधिकतर लोग इनकी शिकायत नही कर पाते। बुधवार को नत्थूपुरा के पुराने बुध बाजार में इस तरह के ट्रेक्टरों का आतंक दिखा और परेशान दुकानदारों ने ट्रेफिक पुलिस के कट्रोल रूम में शिकायत की और कल बुधवार को नरेला जोन के टी आई मिस्टर भारद्वाज खुद ट्रेफिक पुलिस के जवानो के साथ आये और पूरे नत्थूपुरा में घुमे पर बिल्डर लोगो ने अधिकतर बिना नम्बर प्लेट के व इंट , पत्थर , मलबा ढोने वाले ट्रेकर छिपा दिए और फिर भी दो ट्रेक्टर टी आई साहब को नत्थूपुरा की सडक पर मिले जिनका नत्थूपुरा मोड़ पर चालान किया। बुराड़ी बाइपास से नत्थूपुरा तक सैकड़ो बिल्डर्स का सामान बाहर सड़क पर पड़ा रहता है आधा रोड इन बिल्डरों ने घेर रखा है। सो फीट का बुराड़ी रोड पचास फीट बचा है लेकिन इन बिल्डरों पर कोई भी कारवाई नही कर पा रहा है पूरा इलाका ही नही यहा से गुजरने वाले लोग भी परेशान है। अब लोगो ने शिकायत शरू कर दी है और कई लोग अधिकारियों मेल द्वारा शिकायत कर रहे है।
अब सभी लोग शिकायत करे तभी कुछ राह्त होगी ...
Copyright @ 2019.