(14/04/2016) 
किचन डिस्पेंसरी अनूठा एवं सराहनीय प्रयास- श्याम जाजू
नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2016: भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की 125वी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर विभिन्न सामाजिक समरसता के कार्यों की पहल के तहत NGO बेहतर द्वारा शुरू किये गए किचन डिस्पेंसरी को एक बहुत ही अनूठा और सराहनीय प्रयास बताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने कहा की इस कदम से आम लोगों को कई प्रकार के रोगों का सस्ता और सुलभ ईलाज अपने घर के किचन की विभिन्न सामग्रियों से ही मिल सकेगा।


हाल ही में NGO बेहतर द्वारा शालीमार बाग़ में शुरू किये गए पढ़ने के स्थान (Scholaroom) एवं प्रेरणा स्थल का उदघाटन करते हुए श्री जाजू ने कहा कि किचन डिस्पेंसरी एक अनूठा एवं सराहनीय प्रयास है। अधिकाँश लोगों को यह नहीं पता होता है की कई बिमारियों का ईलाज अपने घर में, अपने किचन में रखी चीजों से ही किया जा सकता है जिसमे अदरख,काली मिर्च, अजवाइन, सौंफ, हल्दी, घीया इत्यादि शामिल हैं। पहले के संयुक्त परिवारों में सर्दी-खांसी, जुखाम जैसे ही कई तकलीफों में दादी माँ और नानी माँ के नुस्खे बड़े कारगर साबित होते थे।''  

जाजू ने कहा कि इस तरह के नुस्खे आज के आधुनिक दौर में भी बड़े ही काम के हैं। संयुक्त परिवारों के टूटने से एवं परिवारों और महिलाओं की जीवनशैली बदलने से यह सब चीजे धीरे-धीरे गायब होने लग गयी हैं। ऐसे में इस बात की सख्त जरुरत थी की कोई संस्था इस जिम्मेदारी को ले और इन नुस्खों को सिखाने का काम करेजिससे कि यह नुस्खे एक बार फिर से प्रचलित हो सकें।  

इस मौके पर जाजू ने कहा कि डा. अम्बेडकर का पूरा जीवन आम आदमी के लिए समर्पित थाउस आम आदमी का जीवन स्तर उठाने,उसे सामाजिक न्याय दिलाने के लिए समर्पित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी के जीवन स्तरशिक्षा और आर्थिक स्थति में आमूल चूल परिवर्तन के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं और उसी के तहत NGO बेहतर द्वारा किये जा रहे प्रयास काबिले तारीफ है। 

जाजू ने NGO बेहतर द्वारा सभी वर्गों के बच्चों के लिए एक साथ पढ़ने का स्थान मुहैया कराने की भी तारीफ की।

यह सेवा सह-शुल्क रूप में उपलब्ध कराई जा रही है जबकि गरीब वर्ग के बच्चों के लिए शुल्क की व्यवस्था संस्थान की ओर से कराई जाएगी। पढ़ने के स्थान (Scholaroom) एवं प्रेरणा स्थल नाम से शालीमार बाग़ के AL ब्लॉक में शुरू की गयी इस व्यवस्था से बच्चों को एक साथ पढ़ने का स्थान तो मिलेगा ही साथ ही साथ इससे उनमें भाईचारे और सहयोग की भावना का विकास भी हो सकेगा।   

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने NGO बेहतर द्वारा शुरू किये गए विभिन्न कार्यों की सराहना की। इसमें गलत ढंग से की गयी पार्किंग की समस्या के निदान के रूप में जारी किये गए कार्ड (टेबल कैलेंडर) की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्ड के वाहनों में रखे होने से गलत पार्किंग किये जाने अथवा गाड़ी खुली रह जाने पर वाहन मालिक से संपर्क किया जा सकेगा।

यहाँ यह बताना तर्क संगत रहेगा कि NGO बेहतर द्वारा मुहैया कराये जाने वाले इस कार्ड (टेबल कैलेंडर) में वाहन मालिक से समपर्क करने के लिए नंबर लिखने की जगह की व्यवस्था की गयी है।  इस कार्ड (टेबल कैलेंडर)  में लिखा है कि यदि इस वाहन की पार्किंग से कोई समस्या है तो कृपया निचे लिखे नंबर पर फ़ोन करें।

गुप्ता ने कहा कि इस कार्ड (टेबल कैलेंडर) के कारण जो बात विवाद का कारण बनती थी वही अब दोस्ती की वजह बन सकती है।NGO बेहतर के इस प्रयास की तारीफ करते हुए गुप्ता ने कहा कि बेहतर का अर्थ तो नाम से ही बेहतर है। चलो इस प्रयास के साथ एक बेहतर कल की ओर बढे। 

यह कार्यक्रम बेहतर की संरक्षक एवं शालीमार बाग की निगम पार्षद ममता नागपाल की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर नागपाल ने कहा कि हफ्ते में 6 दिन यह स्थान पढ़ने के स्थान के रूप में रहेगा जबकि एक दिन रविवार को यह स्थल प्रेरणा केंद्र के रूप में काम करेगा जिसमे किचन डिस्पेंसरी, छोटे बच्चों को संस्कार की जानकारी देने का काम,बुजुर्गों के लिए मनोरंजन के कार्यक्रम एवं राष्ट्रवाद एवं देशभक्ति पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है। इस संस्था का उद्देश्य समाज को और अधिक कैसे बेहतर बनाया जा सके इस दिशा में प्रयास करना है।

Copyright @ 2019.