(06/05/2013) 
सीवर ब्लॉक् जिसकी वजह से सडकों पर पानी भरा
पहाड़ गंज इलाके में सदर थाना रोड पर सीवर ब्लॉक् हो गए हैं जिसकी वजह से सडकों पर पानी भरा हुआ है, यह समस्या कई हफ्ते से है, वाहन चालक हों या पैदल सबका निकलना मुश्किल हो गया है

 इस सड़क पर लगता है जैसे नदी बह रही है, .. ये सदर थाना रोड की हालत है, जहाँ कई हफ्तों से इसी तरह सीवर का बह रहा है, पैदल निकलने वालों का तो चलना मुश्किल हुआ ही, साथ ही वाहन चालक भी परेशान हैं, ... बदबू इतनी है कि लोग मुँह पर कपड़ा रखकर निकलते हैं, ..  लोगों को शिकायत है कि यहाँ के विधायक हारून युसूफ जो दिल्ली सरकार में मंत्री भी हैं, इस इलाके पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, अब इस मामले पर राजनीती भी गर्माने लगी है, पूर्व विधायक ने मौजूदा विधायक पर आरोप लगाया है कि हारून युसुफ इलाके की समस्याओं से भाग रहे हैं,... मोतीलाल सोढ़ी, पूर्व विधायक, (काफी दिन से समस्या है, जल बोर्ड कहाँ है, एमएलए कहाँ है, .. यहाँ से भागे फिर रहे हैं, हारून युसूफ भी भागता फिर रहा है और जल बोर्ड के अधिकारी भी भाग रहे हैं, ..)

 इस मसले पर बात करने के लिए हमने इलाके के विधायक हारून युसूफ से कई बार सम्पर्क करने की कोशिश की, मगर सम्पर्क नहीं हो पाया, .. खैर अब इस काम को मौजूदा विधायक करवाए या पूर्व विधायक, कां तो जल बोर्ड को ही करना है, .. यहाँ जल बोर्ड के कर्मचारी सीवर खोलने के लिए आए मगर काफी देर मशक्कत करने के बाद वापस चले गए, ये सीवर बुरी तरह जाम पड़े हैं, जिन्हें खोलने के लिए अब मशीन और पम्प का इस्तेमाल करना होगा, वरना तब तक जनता को परेशानी झेलनी पड़ेगी ...

Copyright @ 2019.