(15/04/2016) 
विजय माल्या पर ईडी ने कसा शिकंजा का, पासपोर्ट निलंबित
पासपोर्ट कार्यालय ने बैंको का कर्ज न चुकाने वाले उद्योगपति विजय माल्या का पासपोर्ट निलंबित कर दिया है। अब माल्या कहीं भी आ जा नहीं सकते हैं।

इस तरह विजय माल्या के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने शिकंजा पूरी तरह कस दिया है। ईडी ने रिजनल पासपोर्ट ऑफिस से विजय माल्या का पासपोर्ट को रद्द करने की मांग की थी। आईडीबीआई बैंक लोन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में विजय माल्या को पिछले हफ्ते कोर्ट में पेश होना था, पर माल्या पेश न होकर मई तक की मोहलत मांगता रहा। फिलहाल अब प्रवर्तन निदेशालय ने विजय माल्या को लेकर कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है।
Copyright @ 2019.