(06/05/2013) 
दिल्ली:नबी करीम इलाके में पानी की किल्लत
गर्मी आते ही दिल्ली में पानी की किल्लत आम है, मगर नबी करीम इलाके के लिए यह समस्या कुछ ज्यादा ही बड़ी है, महिलाएं घरों से निकल आइ और दिल्ली जल बोर्ड के साथ ही मुख्यमंत्री के खिलाफ गली गली में नारेबाजी करते हुए खूब हंगामा किया ..

 लोग हंगामे पर उतर आए हैं, बाल्टी और डिब्बे पीट-पीटकर विरोध जता रहे हैं, .. पीने का पानी नहीं है, नहाने-धोने की भी दिक्कत है, नबी करीम इलाके के लोगों की शिकायत है कि  यहाँ सालों से पानी की किल्लत है, और हाल में पिछले पन्द्रह दिनों से पानी नहीं आया, एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, ... सरोज जाटव, समाजसेवी, (राशन नहीं है, पानी नहीं है, नेता लोग क्या करते हैं, कोई सुनवाई नहीं, पन्द्रह दिन से पानी नहीं आया, .. एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है

 दिल्ली जल बोर्ड का रनिंग वाटर तो आता नहीं, ले-देकर एक हैन्डपम्प था वो भी खराब पड़ा है, विधयक जी ने विकास कार्य का बोर्ड तो लगा दिया मगर इलाके के लोगों को शिकायत है कि  कुछ काम नहीं हुआ, . गर्मी में पानी बड़ा मुददा है, तो अब इसपर राजनीती भी गरमाने लगी है, पूर्व विधायक  मोतीलाल सोढ़ी आरोप लगा रहे हिं कि मौजूदा एमएलए ने कुछ नहीं किया, ... इनके टाइम में पानी नहीं है, हारून युसूफ ध्यान नहीं देते, पानी की कमी नहीं है, मंत्री हारून युसुफ़ ने चार साल में क्या किया,- नबी करीम काफी घनी आबादी वाला इलाका है, पतली पतली गलियाँ हैं, जहाँ टैकर जाना भी मुश्किल है, ऐसे लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, और इलाके के ज़िम्मेदार नेता इस समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं...

Copyright @ 2019.