(17/04/2016) 
इक्वाडोर में भूकंप से मची भारी तबाही, 41 की मौत
क्वितो। उत्तर पश्चिमी इक्वाडोर में रविवार की सुबह भूकम्प के भयानक झटके महसूस किये गए,इक्वाडोर के उप राष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने बताया कि देश के पश्चिमी हिस्से में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण कम से कम 41 लोग मारे गए हैं और यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। भूंकप ने देश में भारी तबाही मचाई।

भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. भूकंप के दौरान धरती इतनी जोर से हिली कि राजधानी क्वीटो में कई इमारतों में दरारें आ गईं और लोग घरों को छोड़कर बाहर खुले स्थान में निकल पड़े. अभी भी लोग भूकंप से सहमे हुए हैं। भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है, भूकंप के दौरान धरती इतनी जोर से हिली कि राजधानी क्वीटो में कई इमारतों में दरारें आ गईं और लोग घरों को छोड़कर बाहर खुले स्थान में निकल पड़े।
Copyright @ 2019.