(17/04/2016) 
शाहदरा विधानसभा क्षेत्र झिलमिल वार्ड न. 238 में मौहल्ला क्लिनिक की शुरुआत
रविवार को पूर्वी दिल्ली के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के झिलमिल वार्ड न. 238 के सत्यम एन्क्लेव में मौहल्ला क्लिनिक की शुरुआत की गई, गौरतलब है दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने एक साल के अंदर 1000 मोहल्ला किलिनिक खोलने का लक्ष्य रखा है, इस क्लीनिक डाक्टर, केमिस्ट के अलावा एक पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद होगा। इसमें आम नागरिको के लिए जांच, सलाह और मुफ्त दवाएं मौजूद है।

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित दिल्ली के आम आदमी पार्टी के दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा की आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली में ये उनका करीब 100 वां क्लीनिक है और इस क्लिनिक में करीब 112 तरह की जांच हो सकती हैं। इस क्लिनिक का हर आम आदमी मुफ्त में फायदा ले सकता है। उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार आम नागरिकों के लिए काम कर रही है इसलिए दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले हॉस्पिटलों से वी.आई.पी कल्चर खत्म किया जायेगा। और सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्प्तालों से बेहतर बनाया जायेगा।
इसके अलावा इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, विशिष्ठ अतिथि के रूप में गांधीनगर से विधायक अनिल वाजपेयी, विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अलावा इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र  झिलमिल वार्ड न. 238 से निगम पार्षद के उम्मीदवार घनश्याम गौड के नाम की घोषणा भी की गई।
Copyright @ 2019.