(18/04/2016) 
पाटीदारों ने किया गुजरात बंद का ऐलान, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद, मेहसाणा में कर्फ्यू
आरक्षण की मांग और जेल में बंद हार्दिक पटेल समेत अन्य नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर आयोजित पटेल समुदाय की रैली रविवार को हिंसक हो गई। बताया जा रहा है की प्रदर्शनकारियों ने दो भवनों में आग लगा दी और कुछ पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

गुजरात के मेहसाणा में हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी के विरोध पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने सोमवार को बंद का ऐलान किया है।  रविवार को भीड़ को बेकाबू होता देख प्रशासन ने मेहसाणा में कर्फ्यू लगा दिया था। लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा था।
 इस दौरान प्रशासन ने हिंसा और आंदोलन के उग्र होने के मद्देनजर मेहसाणा के अलावा सूरत और राजकोट में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को ऐहतियातन 19 अप्रैल तक बंद कर दिया है।
Copyright @ 2019.