(18/04/2016) 
विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
मुंबईः बैंकों का पैसा लेकर देश छोड़कर भागने वाले किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या के खिलाफ मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने मनी लांड्रिंग मामले में गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। मुंबई की विशेष अदालत ने ईडी के अनुरोध पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

ईडी ने तीन समन के बावजूद पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होने का हवाला देते हुए अदालत से माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया था। 17 बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपए के लोन डिफॉल्टर माल्या फिलहाल लंदन में हैं। 
गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद अब भारत ब्रिटेन से माल्या को प्रत्यर्पित करने के लिए कह सकता है। इसके साथ ही इंटरपोल को भी माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा जा सकता है।
Copyright @ 2019.