(19/04/2016) 
अब पूरे देश में मोबाइल पर बिना कनेक्शन के चलेगा इंटरनेट
नई दिल्ली। अब पूरे देश में मोबाइल पर बिना कनेक्शन इंटरनेट चलाने की सुविधा उपलब्ध होने वाली है। इस नई स्कीम के तहत केवल एक यूजर को इंटरनेट का कनेक्शन लेना होगा जिससें चार अन्य यूजर्स कनेक्ट होकर बिना कनेक्शन के इंटरनेट चला सकेंगे।

बीएसएनल मोबाइल फोन पर बिना कनेक्शन के इंटरनेट मुहैया कराने की यह स्कीम लेकर आ रही है। इस योजना का मकसद डिजिटल इंडिया का सपना साकार करना है जिसके तहत सरकार हर हाथ में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है। इस योजना को बीएसएनएल जल्द ही शुरू करने जा रही है। इसके तहत एक यूजर मोबाइल पर इंटरनेट का कनेक्शन लेगा और अपने साथ चार अन्य यूजर्स को कनेक्ट करेगा। इससे कनेक्ट होने वाले यूजर्स को इंटरनेट कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं होगी।

इसमें सबसे खास बात ये है कि बीएसएनएल का मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन लेने वाला मुख्य यूजर देश के किसी भी कोने में रहने वाले बीएसएनएल यूजर को अपने साथ कनेक्ट कर सकता है। यह सुविधा लेने के लिए मुख्य यूजर को इंटरनेट के माध्यम से बीएसएनएल मोबाइल सेफ केयर पोर्टल पर मांगी गई डिटेल्स मुहैया करानी होगी। इसके बाद बिना कनेक्शन के इंटरनेट की सुविधा लेने वाले चार मोबाइल यूजर्स नंबर डालने होंगे। इसके बाद आपस में कनेक्ट होने वाले पांचों यूजर्स 3जी की स्पीड से एकसाथ इंटरनेट काम में ले सकेंगे। हालांकि इन पांचो का बिल मुख्य यूजर को देना होगा।

बीएसएनएल की इस नई स्कीम के लागू होने के बाद इंटरनेट काफी सस्ता हो जाएगा। फिलहाल एक यूजर एक महीने में कम से कम एक जीबी डाटा यूज करता है जिसके लिए लगभग 200 रूपए खर्च करने पड़त हैं। यदि इस नई स्कीम के तहत कोई यूजर 5जीबी डेटा वाला प्लान लेता है तो प्रत्येक यूजर को 100 रूपए खर्च करना पड़ेगा। इतना ही नहीं बल्कि इसके तहत 50 रूपए मासिक खर्च में भी इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए 20 जीबी का प्लान लेना पड़ेगा।

बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक रामशब्द यादव ने कहा कि वर्तमान में 40 फीसदी मोबाइल कनेक्शन यूजर्स इंटरनेट का उपयोग करते हैं। सरकार की मंशा है कि 100 फीसदी यूजर्स इंटरनेट का उपयोग करें और इसके माध्यम से संदेश भेजने व पाने का काम करें। इसलिए बीएसएनएल यह प्लान जल्द लागू करने जा रहा है। यह प्लान फेमिली के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है क्योंकि इसके बाद एक परिवार के एक सदस्य को ही इंटरनेट का कनेक्शन लेने की जरूरत होगी तथा अन्य सभी सदस्य सस्ती दरों पर इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।

Copyright @ 2019.