(21/04/2016) 
सिंहस्थ महाकुम्भ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के दिव्य शिविर का शुभारंभ
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का सिंहस्थ वृहद में कैंप लग रहा है।जिसका विधिवत शुभारम्भ किया गया! पूजन में माननीय श्री मोहन यादव जी विधायक, बीजेपी, प्रवीण शर्मा जी, मुख्य सम्पादक हेलो हिन्दुस्थान न्यूज़ एवम नेटवर्कद्ध !

सिंहस्थ में श्रीआशुतोषजी महाराज के कैम्प में रामकथा, शिवकथा व भागवत कथा होगी।इन कथाओं को महाराजश्री के शिष्य ही करेंगे। 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आस्था भारती की भागवत, 02 मई से 08 मई तक शिवकथा गरिमा भारती द्वारा व 12 से 18 मई तक श्रेयाभारती द्वारा रामकथा की जाएगी।

     उनका कहना है कि दिव्य ज्योति को निराकार रूप में देखने पर आपको ईश्वर की अनुभूति होती है। एक दिव्य प्रकाश आलौकित होता है।कई प्रकाशपुंज से बना एक स्त्रोत नजर आता है।इसके बाद आप दावे के साथ यह कह सकतेहैं किहां... मैंने भगवान को देखा है। भगवान को निराकार रूप में देखने की अनुभूति के बाद हमारा ब्रह्म से साक्षात्कार होता है।आश्रम पर इसी ज्ञान दीक्षा के माध्यम से ईश्वर को पाने की लालसा वाले व्यक्ति को ब्रह्म से साक्षात्कार होता है। हर साध्क को भगवान का निराकार स्वरूप एक दिव्य ज्योति के रूप में दिखाई देता है। हर व्यक्ति को ईश्वर से जुड़ने का नैसर्गिक अध्किार है। ईश्वर से जुड़ने की प्रेरणा गुरु देते हैं। अब यह भक्त को समझना है कि ईश्वर से जोड़ने वाला सामथ्र्यवान गुरु कौन है,

आशुतोष महाराज जी की संस्थादिव्य जाग्रति संस्थान का उज्जैन में पहला कुंभ है। इस कुंभ में महाराज श्री के सैंकड़ों साध्क उनके विचारों, उद्देश्यों को जन-जन तक पहुचाऐंगे। सिंहस्थ में उनका कैम्प बड़ नगर रोड़ पर जगन्नाथ धाम के सामने स्थित है।

गुरु के संदेश को शिष्य पहुंचाऐंगे जन-जन तक

Copyright @ 2019.