(22/04/2016) 
माल्या ने 9000 करोड़ के बदले बैंकों को 6,868 करोड़ रुपए लौटाने का दिया आॅफर
ईडी का शिकंजा कसने के बाद बैंकों से लोन लेकर भुगतान न करने वाले व्यापारी विजय माल्या ने बैंकों को रुपए लौटाने का नया आॅफर दिया है। विजय माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह बैंकों को 6,868 करोड़ रुपये लौटाने को तैयार हैं, इससे पहले माल्या ने 4,400 करोड़ रुपये लोन चुकाने को लेकर समर्थता जाहिर की थी, माल्या पर भारतीय बैंकों का कुल 9000 करोड़ रुपये लोन बकाया है।

हालांकि इस दौरान उन्‍होंने अपनी विदेशी परिसंपत्तियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इतना ही नहीं माल्‍या ने अपनी एयरलाइंस किंगफिशर को लेकर कई अहम तथ्‍य बयां किए। उनका कहना था कि तेल का दाम बढ़ने, ज्यादा टैक्स और खराब इंजन के चलते उनकी किंगफिशर एयरलाइन्स को 6,107 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा। वहीं इस पूरे मामले में अब माल्‍या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी हो गया है।
Copyright @ 2019.