(22/04/2016) 
पहली बार एफडीआई निवेश के मामले में चीन और अमेरिका से आगे निकला भारत
एफडीआई यानी विदेशी निवेश आकर्षित करने के मामले में इस बार भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में इंडिया पहली बार एफडीआई के मामले में शिखर पर पहुंचा है। इंडिया ने चीन के साथ अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका ने 2015 में 59.6 बिलियन डॉलर और चीन ने 56.6 बिलियन डॉलर एफडीआई आकर्षित किए हैं।

ब्रितानी अखबार फाइनेंशल टाइम्स के एफ.डी.आई. इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, 40 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ौतरी के साथ वर्ष 2015 में भारत में 63 अरब डॉलर की एफ.डी.आई. परियोजनाओं की घोषणा की गई। इसमें फॉक्सकॉन ने पांच अरब डॉलर तथा सनएडिसन ने चार अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की। भारत में निवेश में सबसे ज्यादा तेजी कोयला, तेल एवं प्राकृतिक गैस तथा हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देखी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, पूंजी निवेश के हिसाब से एफडीआई के लिए शीर्ष गंतव्य के रूप में भारत ने चीन की जगह ले ली है. 2015 में पूंजी निवेश के लिहाज से भारत सबसे शीर्ष श्रेणी देश रहा. खासकर एक साल में कोयला, तेल, प्राकृतिक गैस और अक्षय ऊर्जा सेक्टर्स में बड़े प्रॉजेक्ट्स की घोषणा की गई. भारत ने चीन के साथ अमेरिका को भी पीछे छोड़ा. अमेरिका ने 2015 में 59.6 बिलियन डॉलर और चीन ने 56.6 बिलियन डॉलर एफडीआई आकर्षित किए।
Copyright @ 2019.