(25/04/2016) 
दिल्ली पे चढ़ा एमसीडी उपचुनाव का रंग
हज़ारों लोगों की भीड़ और ज़िंदाबाद-ज़िंदाबाद के नारे। ये नज़ारा है फतेहपुर बेरी इलाके का जहां एमसीडी उपचुनाव को ले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार ने अपनी- अपनी पद यात्रा निकाली। एक तरफ आम आदमी पार्टी का जुलुस निकल रहा है तो दूसरी तरफ निर्दलीय उम्मीदवार अपनी पद यात्रा की तैयारी में । चुनाव प्रचार की शुरुआत के साथ-साथ जनता के बीच अपनी शक्ति परिक्षण कर रहे ये उम्मीदवार इस चुनाव को जीतने में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। हालाँकि इस वजह से आम आदमी को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। इन पद यात्राओं की वजह से सड़क पर काफी लंबा जाम भी लग गया, लोग घंटों इस जाम में फंसे रहे।

दिल्ली में होने जा रहे एमसीडी उपचुनाव एक तरह से सेमीफाइनल मैच की तरह है क्योंकि दिल्ली में अगले साल एमसीडी का चुनाव पूरी दिल्ली में होने वाला है। इस उपचुनाव को तीनों मुख्य पार्टीयाँ कोंग्रेस,  बीजेपी और पहली बार एमसीडी इलेक्शन में उतरी आम आदमी पार्टी इसमें बर्चस्व हासिल करने में कोई कसर नही छोड़ना चाह रही है। चुनाव का दौर है तो जाहिर सी बात है, कुछ रुठेंगे तो कुछ रूठों को मनाया जायेगा। ऐसा ही कुछ देखने को मिला 176, भाटी वार्ड में जहां कांग्रेस पार्टी द्वारा अनदेखा किया जाने के बाद बागी हो राजेन्द्र सिंह तंवर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। गौरतलब है की कुछ दिनों पहले जब कांग्रेस ने किसी और को अपना प्रत्याशी घोषित किया तो इलाके के लोगों ने महा- पंचायत बुला अपनी नाराज़गी जाहिर की। दिल्ली में अगले महीने होने जा रहे एमसीडी उपचुनाव को ले सरगर्मियां तेज़। 13 सीटों पर होने वाले हैं एमसीडी चुनाव। सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान में जुटे। ऐसा ही कुछ देखने को मिला फतेहपुर बेरी इलाके 176 भाटी वार्ड में जहां आम आदमी पार्टी और कोंग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी ने पद यात्रा से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की।
Copyright @ 2019.