(25/04/2016) 
नेपाल में आए विनाशकारी भुकम्प की पहली बरसी, मिर्तको को दी श्रृद्धांजलि
काठमांडू। पिछले साल 25 अप्रैल को नेपाल में आये विनाशकारी भूकम्प की आज पहली बरसी है, पहली बरसी पर उस भूकम्प में में अपनी जान गवाने वाले नेपालियों ने मृतकों को याद कर श्रद्धांजलि दी। विनाशकारी भूकंप मे तकरीबन 9000 लोगों की जानें गई थी। और अरबों डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ था। पीएम केपी शर्मा ओली ने 19वीं सदी के ध्वस्त धरहरा टावर पर पुष्पार्पण कर 7.9 तीव्रता के भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

तंबुओं में जीवन बिताने वाले मजबूर पीड़ित सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।  25 अप्रैल 2015 को यह विनाशकारी भूकंप आया था जिसने हजारो लोगो की जिंदगी को उजाड कर रख दिया।
Copyright @ 2019.