(26/04/2016) 
मंगलवार :- आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
आपकी किस्मत के सितारे 26 अपै्रल, तिथि 4, प्रविष्ठे 14, वार मंगल, नक्षत्र ज्येष्ठा चंद्रमा धनु राशि में प्रवेश राहु काल- दोपहर बाद 3 से 4:30 बजे तक।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-आज आपके साथ ऐसी स्थिति बन सकती है जिसमें आपको पता चला जाएगा कि आपका समय बदल रहा है। आपकी योजनाएं मे सक्सेस मिल सकती है । अच्छी बात यह है कि आज कुछ महत्वपूर्ण मामले सुलझ जाएंगे।
शुभ अंक- 6 , शुभ रंग - संतरी । 
 
वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-कार्यक्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल बन रही है। अपने किसी व्यवहार में अति न करें, संतुलन बनाये रखें। किसी के लिए आप कब, कहाँ और क्या बोल रहे हैं, इसका खयाल रखें ।
शुभ अंक- 1 , शुभ रंग - हरा । 
 
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-आज दिन के दूसरे हिस्से में काम में स्थिरता रहेगी। संतान के व्यवहार पर ध्यान देना जरूरी है। उनकी परेशानियों और शिकायतों को नजरअंदाज न करें।
शुभ अंक- 7 , शुभ रंग - सफेद । 
 
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-आज का दिन अच्छा रहेगा । आज आपको रुका हुआ धन मिलेगा। विभिन्न क्षेत्रों से पैसा कमाने के प्रयास सफल होंगे। कोई भी निर्णय किसी बड़े की सलाह से लेंगे तो भविष्य में सबके लिए अच्छा रहेगा।
शुभ अंक- 9 , शुभ रंग -सुनहरा  । 
 
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-आज कार्यक्षेत्र में अपनी क्षमता पर संदेह न करें। आपमें कोई कमी नहीं है। बॉस या सहकर्मियों की निंदा को अपने दिल से न लगाएं। अच्छे समय का इंतजार करें।
शुभ अंक- 2 , शुभ रंग -  लाल। 
 
कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवन और कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठायें।  आज के दिन की सफलता के लिए गणेश जी को दूर्वा चढ़ाये ।
शुभ अंक- 8 , शुभ रंग - सफेद ।

तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-समय के बदलाव के कारण मन में कुछ असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो सकती है किन्तु यह बदलाव आपके हित में हैं, इनसे घबराएं नहीं। कार्यक्षेत्र में यदि अपने करियर से आप खुश नहीं हैं तो आपको जल्द ही मौका मिलेगां।
शुभ अंक- 3 , शुभ रंग - बैंगनी ।

वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-एक आदर्श वाक्य आपका सहारा बनता है कि भाग्य कर्म से जुड़ा है और कर्म कोई भी छोटा नहीं है। दिन की सफलता के लिए बंदरो को केले खिलाये ।
शुभ अंक-  4, शुभ रंग - केसरिया ।

धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-कार्यक्षेत्र में बदलाव के कारण परेशानी और तनाव  हो सकता है। नौकरीपेशा लोग अपने काम पर पूर फोकस बनाए रखें नहीं तो परेशानी हो सकती है।
शुभ अंक- 8 , शुभ रंग - पीला ।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-आज आपका दिन सफलता भरा रहेगा। दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव आज आपका दिन थोड़ा सरल कर देगा। नया कारोबार करने के लिए आज के दिन बहुत अच्छे प्रस्ताव आपको मिल सकते हैं।
शुभ अंक- 5 , शुभ रंग - काला ।

कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-आज का दिन मिश्रित फल देने वाला रहेगा । इस वक्त आप अपने कार्य क्षेत्र के नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। आज कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाएं जो खर्चीला और शॉर्टकट हो।
 शुभ अंक- 7 , शुभ रंग - हरा ।
 
मीन (दी, दू, थ,झ , ञ, दे, दो, च, ची)-आज का दिन आपके अनुकूल है । यदि आप सच्ची लगन से आज के दिन कोई भी काम करेंगे तो उसमें सफलता निश्चित रूप से आपको मिल जाएगी।किसी समस्या को आप आज के दिन गंभीरता से ले सकते हैं।
शुभ अंक- 3 , शुभ रंग - लाल ।
आचार्य महेन्द्र कृष्ण शर्मा, 91295-00004
Copyright @ 2019.