(27/04/2016) 
आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
आपकी किस्मत के सितारे 27 अप्रैल तिथि 5, वार बुध, प्रविष्ठेअ 15, नक्षत्र मूल, चंद्रमा धनु राशि में प्रवेश राहु काल- दोपहर 12 से 1:30 बजे तक।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-आज की गई मेहनत से भविष्य में आपकी प्रगति हो सकती है या कोई बड़ा फायदा आपको मिल सकेगा। बात कहने और सुनने में स्पष्टता जरूरी रहेगी। आज आप किसी की शिकायत या आलोचना में जरा भी न पड़ें।
शुभ अंक- 8 , शुभ रंग -  सफेद। 
 
वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-आज अपनी योजना खुद बनाएं और उस पर डटे रहें। कोई नया काम या चलते काम को ही किसी नए तरीके से करने की सोचेंगे। आपको आगे के रास्ते नजर आने लगेंगे।
शुभ अंक- 4 , शुभ रंग - बैंगनी । 
 
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-आज परिस्थिति में बदलाव हो रहा है, इसके साथ अपने आप को भी बदलने का प्रयास करें नहीं तो आपके स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं। रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें।
शुभ अंक- 2 , शुभ रंग - हरा । 
 
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-आज भविष्य की योजनाओं में आज इतना न खो जाएं की आज की जिम्मेदारियों को ,आज के सोचे हुए कार्यो को अनदेखा कर दें। आज के दिन की सफलता के लिए पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था कीजिएगा।
शुभ अंक-9  , शुभ रंग - नारंगी । 
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-आज आपके विचार सही दिशा में जएंगे। कमी केवल आपके आत्मविश्वास में है। उसे संभाल लें तो  में आसानी से सफलता मिलेगी। दूसरों से  विचार विमर्श करें किन्तु अपने विचारों को भी महत्त्व दें।
शुभ अंक- 1 , शुभ रंग - केसरिया । 
 
कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-आज जहां तक संभव हो, आज अपनी सोच और अपना व्यवहार सकारात्मक रखें। आप दूसरों से सिर्फ उतनी ही उम्मीदें रखें, जितनी व्यावहारिक हों। कार्यक्षेत्र में व्यर्थ की चिंताएं न करें।
शुभ अंक- 4 , शुभ रंग - काला । 
तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-आज कार्यक्षेत्र में , अपनी निजी जिंदगी मे  किसी भी बात को लेकर अड़ियल व्यवहार या सोच न रखें। हो सकता है किसी और की सोच भी सही हो। व्यापार में लाभदायक बड़े सौदे मिलने के योग हैं।
शुभ अंक- 6 , शुभ रंग - हरा ।

वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-आपको आज पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट काम मे नहीं लेना है। आज आप न ही कोई ऐसी योजना बनाएं जो कम समय में ज्यादा फायदा देने वाली हो। दरअसल ऐसी योजनाएं आपके लिए ठीक नहीं है।
शुभ अंक- 3 , शुभ रंग - लाल ।

धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-आज का दिन कुछ तनावपूर्ण बना रह सकता है। काम का बोझ अधिक रहेगा और आस पास के लोगों से अनबन होने के आसार हैं। केवल उतना ही काम संभालें जितना आपके लिए सहज हो।
शुभ अंक- 7 , शुभ रंग - बैंगनी  ।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-आज बदलती परिस्थिति के साथ अपने आप को ढालें। आपके आस पास यदि कुछ ऐसा हो रहा है जिसे आप अनदेखा कर रहे हैं तो अपनी आंखें खोलें नहीं तो बहुत देर हो जाएगी और आपका नुकसान हो सकता है।
शुभ अंक- 8 , शुभ रंग - नीला ।

कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह लेने में भलाई है। यदि किसी बात से परेशान हैं तो उसे शेयर करें, ऐसा करने से आपको कोई कमजोर नहीं समझेगा।
शुभ अंक- 3 , शुभ रंग - भूरा ।

मीन (दी, दू, थ,झ , ञ, दे, दो, च, ची)-आज परिस्थिति से लड़ने की बजाए उसमे ढलने का प्रयास करें। जितना लड़ेंगे, संघर्ष करेंगे, उतनी ही परिस्थिति बिगड़ती जाएगी। तनाव न लें, अपने प्रयास निरंतर करते रहें।  दूसरों की बताई लकीर पर न चलें।
शुभ अंक- 7 , शुभ रंग - पीला ।

आचार्य महेन्द्र कृष्ण शर्मा, 91295-00004
Copyright @ 2019.