(27/04/2016) 
1 मई के बाद महाराष्ट्र में नहीं होंगे आईपीएल मैच, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें एमसीए ने बंबई हाईकोर्ट के उस निर्णय को चुनौती थी जिसमें यह कहा गया था कि सूखे को देखते हुए आईपीएल मैच महाराष्ट्र से बाहर करायें जायें. सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि सूखे की स्थिति को देखते हुए यह उचित प्रतीत होता है कि मैच महाराष्ट्र से बाहर कराये जायें। इसके चलते अब महाराष्ट्र में एक मई के बाद आईपीएल के कोई मैच नहीं होंगे।

ज्ञात हो कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता कपिल सिब्‍बल की ओर से यह याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि उन्‍हें महाराष्‍ट्र की जनता से पूरी सहानुभूति है। हम महाराष्‍ट्र के लोगों के खिलाफ नहीं हैं। जहां तक मैचों के आयोजन में पानी की बर्बादी का सवाल है, तो उसके लिए वह महाराष्‍ट्र सरकार और वहां के लोगों के साथ सहयोग के जरिये मामले को हल करने के लिए तैयार हैं। अगर पहले से निर्धारित आईपीएल मैचों का आयोजन महाराष्‍ट्र से बाहर किया गया तो उन्‍हें सारी तैयारियां दोबारा से करनी होंगी और उन्‍हें करोड़ों रुपये का नुकसान भी होगा। इसलिए मुंबई हाईकोर्ट द्वारा आईपीएल मैचों को महाराष्‍ट्र से बाहर कराए जाने संबंधी निर्णय पर रोक लगाई जाए।
गोरतलब है कि इस वक़्त महाराष्ट्र को सूखे का सामना करना पड़ रहा है इसलिए यहां मैच के आयोजन को मंज़ूरी नहीं दी जा सकती। बॉम्बे हाइकोर्ट ने कहा था कि मैच हटाने से भले ही सूखे से प्रभावित लोगों पर कोई खास असर नहीं होगा लेकिन इससे एक अच्छा संदेश ज़रुर जाएगा।
Copyright @ 2019.