(28/04/2016) 
हाजी अली जायेंगी तृप्ति देसाई, MIM ने दी कालिख पोतने की धमकी
महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में एंट्री के बाद अब भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई गुरुवार को मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलन करेंगी. तृप्ति देसाई ने इस संबंध में कहा कि हम हाजी अली दरगाह तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और वहां प्रार्थना करेंगे और कल अपने आगे के कदम पर फैसला करेंगे, तृप्ति देसाई ने कहा कि मुझे लगता है कि मोहन भागवत प्रगतिशील विचारक हैं और हमें उम्मीद है कि वे आरएसएस में महिलाओं की ऐंट्री के हमारे विचार का स्वागत करेंगे. तृप्ति ने आरएसएस में महिलाओं को बराबरी का अवसर देने की मांग को लेकर आएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को हमारा समर्थन करना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक हमें जॉइन करेंगे और समानता के लिए हमारी लड़ाई में समर्थन करेंगे।
महाराष्ट्र के शनि शिगनापुर मंदिर के बाद तृप्ति देसाई अब हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलन कर रहीं हैं. तृप्ति देसाई का कहना है कि हाजी अली दरगाह में 2011 तक महिलाओं का मजार तक प्रवेश था लेकिन उसके बाद इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह सही नहीं है. आपको बता दें कि हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश पर रोक के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की जा चुकी है।
गौरतलब है कि बाबा हाजी अली शाह बुखारी की दरगाह का निर्माण 1631 में हुआ था और यह आस्था के केंद्र के तौर पर दुनिया भर में मशहूर है. महाराष्ट्र के दो बड़े मंदिरों शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की सफल कोशिश के बाद अब हाजी अली दरगाह के अंदर महिलाओं के प्रवेश को लेकर चर्चा छिड़ गई है. तृप्ति देसाई के हाजी अली दरगाह में जाकर चादर चढ़ाने की बात की जिसकी शिवसेना नेता हाजी अराफात ने कड़ी निंदा की है. तृप्ति देसाई के इस बयान के बाद हाजी ने उन्हें चप्पल से मारने की धमकी दी है।
इधर ओवैसी की एमआईएम भी तृप्ति देसाई के विरोध में है. एमआईएम मुंबई नेता हाजी रफत हुसैन का कहना है कि तृप्ति देसाई अगर हाजी अली दरगाह में घुसने की कोशिश करेगी तो एमआईएम पार्टी तृप्ति देसाई के चेहरे पर कालिख पोत कर उसका विरोध करेगी।
Copyright @ 2019.