(28/04/2016) 
बैंकों का नौ हजार करोड़ लेकर फरार किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या की "वतन वापसी" की तैयारी
बैंकों का नौ हजार करोड़ लेकर विदेश भागने वाले किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मालिक विजय माल्या को भारत सरकार वापस लाने की तैयारी कर रही है, गुरुवार को सरकार ने ब्रिटेन को लेटर लिख कर माल्या के बारे में जानकारी मांगी है। खबर मिली है की विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन हाई कमीशन को लेटर लिखा है। मंत्रालय पहले ही माल्या का पासपोर्ट रद्द कर चुका है। इससे पहले माल्या को राज्यसभा मेंबर होने के नाते मिले डिप्लोमैटिक पासपोर्ट की वैलिडिटी चार हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दी गई थी।

राज्यसभा की एथिक्स कमेटी ने विजय माल्या की राज्यसभा सदस्यता के मुद्दे पर विचार किया है.एथिक्स कमेटी के चेयरमैन कर्ण सिंह की अध्यक्षता में पिछले दिनों इस मामले को लेकर बैठक में हुई, जिसमें यह सवाल उठा कि राज्यसभा से बैंक डिफॉल्टर उद्योगपति विजय माल्या की सदस्यता क्यों नहीं रद्द कर दी जाये. एथिक्स कमेटी के सदस्य इस निष्कर्ष पर भी पहुंचे कि विजय माल्या ने अपने व्यवहार व कार्यकलाप से संसद की गरिमा गिरायी. कर्ण सिंह ने कहा कि एथिक्स कमेटी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि विजय माल्या की राज्यसभा सदस्यता रद्द होनी चाहिए।
Copyright @ 2019.