(29/04/2016) 
शुक्रवार :- आइए जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन
आपकी किस्मत के सितारे 29 अप्रैल, तिथि 7, प्रविष्ठे 17, वार शुक्र, नक्षत्र उ.षा. चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश राहु काल- सुबह 10:30 से 12 बजे तक।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )-आज कुछ समय से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान दें। आप में जितना कॉन्फिडेंस रहेगा, आपको उतनी सफलता मिलेगी।
शुभ अंक- 2 , शुभ रंग - हरा । 

वृष (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )-आज अपने व्यापार या व्यवसाय के बारे में गंभीरता से विचार करें। मन से किसी भी प्रकार के भय को मिटा दें। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आयेंगे।निरंतर प्रयास करते रहें।
शुभ अंक- 9 , शुभ रंग - भूरा । 
 
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह )-आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो रहे हैं जो की आपके भले के लिए हैं। इनके कारण परेशान न हों। यदि करियर लाइन बदलना चाहते हैं तो यह उचित समय है। काम से संबंधित कुछ नया सीखने का प्रयास करें।
शुभ अंक- 6 , शुभ रंग - आसमानी ।

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो )-आज का दिन लाभदायक और सुखद रहेगा। जीवन में जिस मौके की तलाश में हैं वह आपके हाथ जल्द ही लगेगा। किन्तु एक सावधानी बरतने की आवश्यकता है की आप किसी भी छोटी से छोटी बात को भी नज़रअंदाज़ न करें।
शुभ अंक-  8, शुभ रंग - नीला ।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)-आपके लिए एक नई शुरुआत का समय है। ऐसे में पुराने रिश्तों का समाप्त होना, पुरानी नौकरी का चले जाना और नए रिश्तों का आगमन, नई नौकरी या नए व्यवसाय का आरम्भ होना है।
शुभ अंक-3  , शुभ रंग - केसरिया ।

कन्या (ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-आज का दिन अच्छा रहेगा, कमी है तो केवल आपके आत्मविश्वास में। भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को खराब न करें। आप जिस कार्य पर कुछ समय से काम कर रहे हैं, वह समाप्ति की ओर बढ़ रहा है।
शुभ अंक- 7 , शुभ रंग - नारंगी । 
 
तुला (र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते)-आज आर्थिक रूप से कुछ हानि होने की संभावना है। कहीं कोई गलत निवेश न करें, किसी की बातों में न आएं धन से अधिक स्वास्थ्य की हानि परेशान कर सकती है। चिंताओं से बचें, चिंता किसी भी चीज़ का हल नहीं है।
शुभ अंक- 5 , शुभ रंग -सफेद  ।

वृश्चिक (तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू)-आज खुद के लिए अच्छा सोचिए और आंखें खोल कर नए दिन की शुरुआत कीजिए। आपके जीवन में बहुत से निहित  वरदान हैं, उन्हें पहचानने के प्रयास करें, केवल परेशानियों पर फोकस न करें।
शुभ अंक- 4 , शुभ रंग - सुनहरा ।

धनु (य, यो, भा, भि, भू, ध, फा,ढ , भे)-आज थोड़ा समय अपने लिए अवश्य निकालें और अपने आने वाले जीवन की राह और लक्ष्य का निर्धारण करें।नया करने का मौका मिलेगा । आज के दिन की सफलता के लिए जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता अनुसार दान करे ।
शुभ अंक- 1 , शुभ रंग - बैंगनी ।

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)-आज आप इस बात पर जरूरी तौर पर ध्यान दें कि आपको कब क्या कहना है और कब बिल्कुल चुप रहना है।किसी बात पर टिप्पणी करते समय अतिवादी बात न करें।
शुभ अंक- 8 , शुभ रंग - भूरा ।

कुंभ (गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द)-वर्तमान में जीने का प्रयास करें, ऐसा न हो की आप आज के सुन्दर पलों को गवा दें और जीना ही भूल जाएँ। आपको बहुत से सुन्दर अवसर मिल रहे हैं जीवन में उन्नति के लिए, उन्हें जाने न दें।
शुभ अंक- 9 , शुभ रंग - काला ।

मीन (दी, दू, थ,झ , ञ, दे, दो, च, ची)-आज अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी बात के कारण आपके मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
शुभ अंक- 3 , शुभ रंग - पीला ।

आचार्य महेन्द्र कृष्ण शर्मा, 91295-00004
Copyright @ 2019.