(29/04/2016) 
माल्या ने वापस आने से किया इंकार कहा मैं UK में सेफ हूं, मुझे गिरफ्तार करके बैंक पैसे नहीं ले सकते
बैंको का नौ हजार करोड लेकर देश से फरार चल रहे किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या को भारत वापस लाने की कोशिशों के बीच उनका बयान सामने आया है। विजय माल्या ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह पिछले महीने यूके आ गए थे और यहां जबर्दस्ती एक्साइल (निर्वासन) में जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह यूके में सेफ है और यह देश छोड़ने का उनका कोई प्लान नहीं है।

माल्या ने कहा, ' मैं लगातार बैंकों के संपर्क में था और पैसे देने के लिए तैयार था, लेकिन बैंकों ने मेरा प्रस्ताव नहीं माना। मैं चाहता था कि यह लोन एक रिजनेबल नंबर्स के साथ सैटल हो जाए। बता दें कि विजय माल्या पर विभिन्न बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ का लोन है। 

माल्या ने आगे कहा, मेरा पासपोर्ट लेने और मुझे गिरफ्तार करने से पैसा नहीं मिलेगा। भारत से जाने के बाद यह विजय माल्या का यह पहला इंटरव्यू है। बता दें कि गुरुवार को भारत सरकार ने ब्रिटेन के हाई कमीशन को लेटर लिखकर माल्या के डिपोर्टेशन की मांग की थी।

विजय माल्या के खिलाफ आईडीबीआई बैंक से 900 करोड़ के लोन धोखाधड़ी केस में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चल रहा है। इस मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय माल्य के खिलाफ हाजिर होने के लिए तीन बार नोटिस जारी कर चुकी है। हाल ही में कोर्ट ने भी विजय माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया है। 

लोन चुकाने के लिए माल्या बैंकों के सामने प्रस्ताव रख चुकें हैं, जिसे बैंकों ने खारिज कर दिया। पहले माल्या ने 4000 हजार करोड़ चुकाने का प्रस्ताव रखा था। बाद में सुप्रीम कोर्ट में माल्या के वकील ने उनकी ओर से लोन की रकम को बढ़ाते हुए 6868 करोड़ देने का प्रस्ताव रखा
Copyright @ 2019.