(02/05/2016) 
तानाशाह शासक किम-जोंग ने उत्‍तर कोरिया में शादी-अंतिम संस्‍कार पर लगाई रोक
नई दिल्ली: किम जोंग उन उत्तर कोरिया का एक ऐसा तानाशाह जिसकी सनक के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। उसकी क्रूरता का एक किस्सा खोजेंगे तो आपको दस मिल जाएंगे। वो ऐसा तानाशाह है जो किसी पर रहम नहीं करता किसी को मौत की सजा देना उसके लिए मजाक है।

एक बार फिर उसने बेतुका फरमान सुनाया गया है। यहां इस हफ्ते होनी वाली सभी शादियां और फ्यूनरल बैन कर दिए गया है। ये फरमान तानाशाह किम जोंग उन की ऑफिशियल ताजपोशी के सेलिब्रेशन के चलते सुनाया गया है। इस मौके पर पार्टी ने एक बड़ी समिट रखी है जोकि 36 साल बाद इतनी बड़ी समिट होगी। 
पिछले चार साल में किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर के तौर पर अपना दबदबा कायम कर लिया है। अब 6 मई से होने वाली समिट में उनकी ऑफिशियल ताजपोशी की जाएगी जिसके बाद उत्तर कोरिया को न्यूक्लियर आर्म्ड नेशन होने का एलान किया जाएगा।

इस ताजपोशी में हजारों डेलिगेट्स शामिल होने के लिए प्योंगयांग पहुंचेंगे। इसके लिए राजधानी प्योंगयांग में काफी टाइट सिक्युरिटी की गई है। इस सेलिब्रेशन में किसी भी तरह के खलल से बचने के लिए शादियों और फ्यूनरल के प्रोग्राम कैंसिल किए गए हैं।

साउथ कोरिया की एक मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, उत्तर कोरिया पहले भी बड़े इवेंट्स पर ऐसे कदम उठा चुका है।
Copyright @ 2019.