(01/06/2013) 
रिटायरमेंट के बाद बच्चो को सिखाएंगे भ्रष्टाचार से लडना एन दिलीप कुमार
सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़नेवाले दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम शुरू की है। इस बार उनके साथ पुलिस की कोई टीम नहीं होगी, बल्कि एन दिलीप कुमार इस बार स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम चलाएंगे।

इसी उद्देश्य को लेकर एन दिलीप कुमार ने एक सेमिनार का आयोजन किया जिसमें एन दिलीप कुमार के अलावा जाने-माने शिक्षाविद आर सी जैन, समाजसेवी एच डी निझावन समेत कई पत्रकार और वकीलों ने अपनी-अपनी राय रखी। एन दिलीप कुमार ने न केवल रोजमर्रा के भ्रष्टाचार की घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की, बल्कि इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार के सभी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार को किस तरह से दूर किया जा सकता है।

एन दिलीप कुमार ने बच्चों के लिए रोचक पाठ्य पुस्तकों की संकल्पना भी पेश की, जिन्हें रोचक अंदाज में जल्दी ही बच्चों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर एन दिलीप कुमार ने कहा कि देश को सिर्फ हमारी भावी पीढ़ी ही भ्रष्टाचार मुक्त बना सकती है और इसके लिए उन्हें कहानियों, कविताओं, नाटकों और अन्य रोचक विधाओं से प्रशिक्षित किया जा सकता है। आर सी जैन का कहना था कि अगर इस तरह की कोई रोचक किताब बच्चों के लिए प्रकाशित होती है तो वह दिल्ली की सभी स्कूलों में भ्रष्टाचार के खिलाफ रोचक पुस्तक को लागू कराने की कोशिश करेंगे क्योंकि जो बीड़ा एन दिलीप कुमार ने उठाया है, उसे सिर्फ और सिर्फ बच्चे ही पूरा कर सकते हैं।

 

एन दिलीप कुमार ने इस मौके पर सबसे ज्यादा जोर इस बात पर दिया कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में बच्चों का योगदान सबसे अहम होगा और उन्हें इस बात की सीख देनी होगी कि भ्रष्टाचार से कमाया गया पैसा गलत है। बच्चों को इस बात की भी सीख देनी होगी कि समाज में ईमानदारी का क्या महत्व है। एन दिलीप कुमार के मुताबिक देश में महंगाई और भ्रष्टाचार की वजह से आमलोगों का जीना दुश्वार हो गया है, ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ देश को जागरूक करने का दारोमदार हमारी मौजूदा युवा पीढ़ी और बच्चों पर है।  

Copyright @ 2019.