(03/05/2016) 
भूर्ण हत्या का स्टिंग ऑपरेशन करने वाली पत्रकार की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
मध्य प्रदेश में इंदौर की रहने वाली एक पत्रकार पूजा तिवारी की रविवार रात हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 146 में सद्भावना अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर रहस्य्मय तरीके से मौत हो गई. अब ये हत्या थी या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है. पूजा पूजा एक वेब पोर्टल की रिपोर्टर थीं, जानकारी के अनुसार मार्च के महीने में उसने भ्रूण हत्या करने वाले कुछ डाक्टरों का स्टिंग किया था लेकिन डॉक्टर ने पूजा तिवारी पर २ लाख रुपये मांगने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा दिया इसके बाद पुलिस उसे परेशान करने लगी।

घटना के बाद से चैनल ने भी उसे सस्पेंड कर दिया था। अमरीन कई दिनों से इंदौर से फरीदाबाद जाकर पूजा के साथ रह रही थी। रविवार की रात को पूजा अमरीन और अपने एक पुलिस इंस्पेक्टर दोस्त अमित के साथ थी। सभी ने मिलकर शराब पी।
इसी दौरान अमित और पूजा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, रात करीब डेढ़ बजे पूजा ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी, अब दोनों के बीच क्या बात हुई जिसके बाद पूजा ने छंलाग लगा ली, सूत्रों के अनुसार ऐसा भी सामने आ रहा है कि अमित पूजा पर शक करता था जिसको लेकर दोनों के बीच मारपीट भी हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि सूरजकुंड पुलिस ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व चीफ डॉ. अनिल गोयल, उनकी पत्नी अर्चना गोयल और एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है ।
Copyright @ 2019.