(29/07/2016) 
सरकार वादे को याद रखे- बंताराम
करनाल, 29 जुलाई, करनाल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा चौ0 बंता राम वाल्मीकि आज से करेगें तुफानी दौरे। करनाल में पत्रकार वार्ता कर पूर्व विधायक बंताराम ने सरकार को याद दिलाया चुनवी घोषणा पत्र का वायदा। जिसमें भाजपा ने वायदा किया था कि जो जातियां विकास की दौड में पिछड गई है उनको आबादी के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक बंता राम वाल्मीकि ने कहा कि जिस प्रकार से अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा ने पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया हुआ है उससे यह प्रतित हो रहा है कि वाल्मीकि समाज अब जागरूक हो गया है और अपने अधिकारों को पाने के लिए संगठित हो रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार से करनाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके समाज के लोगों को इस मुहिम से जोडा जाएगा जिससे समाज के सभी लोगों का समर्थन लिया जा सके। पंजाब की तर्ज पर आरक्षण वाल्मीकि व मजहबी समाज का अधिकार है और हम हर हालत में अपने अधिकार को लेकर रहेगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गत दिनों समाज का प्रतिनिधी मंडल मिला था जिसमें मुख्यमंत्री महोदय ने विशेषज्ञ की सलाह लेने के सकारात्मक संकेत भी दिए थे। ऐसे में पूरे वाल्मीकि समाज का फर्ज बनता है कि वे एक जुट होकर इस आरक्षण की लडाई में समाज को सहयेाग करें। उन्होंने कहा कि पृथक आरक्षण की सिफारिश तो संयुक्त पंजाब की यश व वृषभान कमेटी ने 1959 में कर दी थी। पंजाब सरकार ने तो सिफारिश मान ली थी अब हरियाणा सरकार की मानने की बारी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश सरकार हमारे आग्रह को मानकर हमें हमारा हक देने में कोई भी संकोच नही करेगी।
इस अवसर पर सुखबीर वाल्मीकि, राजिन्द्र कुमार, सुभाष बुंबक, मदन सिंह, तेजिन्द्र बिडलान, सुशील कुमार, धीरज उग्राखेडी, सुरज बिडलान, फूल सिंह डांगी, नीरज कुमार, ओमप्रकाश चोहान, हरिकृष्ण फौजी, संदीप सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। 
Copyright @ 2019.