(06/08/2016) 
रेल्वे ओव्हर ब्रिज और रेल्वे अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा- मूणत
छत्तीसगढ़, 6 अगस्त 2016, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत की अध्यक्षता में आज स्थानीय नवीन विश्राम भवन में आयोजित बैठक में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए रेल्वे ओव्हर ब्रिज और अण्डर ब्रिज निर्माण की प्रगति के संबंध में गहन समीक्षा की गई।

उन्होंने बैठक में रेल्वे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया और इन्हें आपसी समन्वय बनाकर आर.ओ.बी. के निर्माण कार्यो को गति देते हुए शीघ्र पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव  अमिताभ जैन, सचिव  अनिल राय, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे जोन के मंडल रेल प्रबंधक  राहुल गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
लोक निर्माण मंत्री  मूणत ने बैठक में कहा कि नगर की यातायात और मार्ग बाधित होने से लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए आवश्यक पहल किए जा रहे है, जिससे कि रायपुर की जनता को अधिक से अधिक यातायात की सुविधा मुहैया कराई जा सके और जनता की सुविधाओं में वृद्धि की जा सके। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बेहतर यातायात की व्यवस्था के लिए जरूरत के मुताबिक कई आर.ओ.बी. तथा आर.यू.बी. का निर्माण स्वीकृत है। इन कार्यो को गति के साथ शीघ्र से शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में राजधानी रायपुर स्थित डी.आर.एम. ऑफिस के पास वाल्टेयर लाईन पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज और रेल्वे अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कर 16 अगस्त तक प्रस्ताव देने के लिए कहा गया।  मूणत ने कहा कि रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण के पूर्व रेल्वे अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा और इसके लिए रेल्वे और लोक निर्माण के अधिकारी संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इसमें रेल्वे अंडर ब्रिज निर्माण के लिए सी.आर.एफ. योजना के अंतर्गत दस करोड़ 18 लाख रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने रेल्वे अंडर ब्रिज निर्माण के लिए रेल्वे के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग (सेतु) के अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर स्थल को चिन्हांकित और ड्राइंग डिजाईन शीघ्र बनाने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण मंत्री  मूणत ने रायपुर रेल्वे स्टेशन के समीप तेलघानी नाका से रायपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेट फार्म नं. 06 के लिए रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाने की प्रारंभिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रायपुर नगर की लगभग आधी आबादी रेल्वे लाईन के दूसरी तरफ (गुढ़ियारी) निवास करती है, जिन्हें हमेशा यातायात की परेशानियां उठानी पड़ती है। किन्तु इस रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण हो जाने से जनता को आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस रेल्वे ओव्हर ब्रिज के लिए पहुंच मार्ग हेतु लोको शेड तक रेल्वे की जमीन सहमति से ली जानी प्रस्तावित है, जिससे कि रेल्वे ओव्हर ब्रिज के कार्यो को गति दी जा सके।  मूणत ने हावड़ा-मुम्बई रेल लाईन में सिरसा गेट के पास रेल्वे अंडर ब्रिज स्वीकृत है। उन्होंने कहा कि अंडर ब्रिज बड़ी बने जिससे यातायात की समस्या का निराकरण हो सके।  मूणत ने यहां रेल्वे ओव्हर ब्रिज की स्वीकृति की कार्रवाई करने लोक निर्माण के अधिकारी को निर्देश दिए।
 मूणत ने नेहरू नगर (भिलाई) रेल्वे क्रासिंग में रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण के कार्य को अक्टूबर माह तक चालू करने के निर्देश दिए और कहा कि तीव्र गति से ब्रिज का निर्माण कार्य कराते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने तिल्दा में बनाई जा रहे रेल्वे ओव्हर ब्रिज को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में लोक निर्माण के प्रमुख अभियंता  डी.के. प्रधान, अधीक्षण अभियंता (सेतु)  एस.के. कोरी सहित लोक निर्माण विभाग और दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के अधिकारी उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.