(23/08/2016) 
भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नए भवन का उद्घाटन किया राष्ट्रपति ने
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कोलकाता में भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स देश के प्राचीनतम चैम्बर्स में शामिल है। इसकी स्थापना वर्ष 1900 में हुई थी और उस समय इसे एसोसियेशन ऑफ मर्चेन्ट्स के रूप में जाना जाता था। उस समय यह एक विशेष समुदाय से ही संबंधित था।

राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि बंगाल, झारखंड, बिहार, असम, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों से संबंधित भारत का पूर्वी भू-भाग सदियों से पुनरुत्थान और सुधार की भूमि रहा है। यहां विभिन्न संस्कृतियां और धर्म फले-फूले हैं। इसके साथ ही यह भू-भाग घरेलू हथकरघा उद्योग, पटसन, चाय, लौह अयस्क, कोयला और पेट्रोलियम का भी केंद्र है। 

श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े उद्यमियों के सामने विशेष चुनौतियां हैं और उनके कंधों पर भारी जिम्मेदारी है। उन्होंने उद्यमियों का आह्वान किया कि वे इस क्षेत्र की प्रगति के अवसरों का लाभ उठाएं और इस क्षेत्र के समावेशी विकास में तेजी लाएं। 
Copyright @ 2019.