(23/08/2016) 
दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा 2000 सक्रिय अल्पसंख्यक युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक युवा सम्मेलन करेगा
नई दिल्ली, 23 अगस्त। आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये भाजपा दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्य मोर्चा अध्यक्ष आतिफ रशीद ने कहा कि पिछले लगभग दो साल से केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार चल रही है। मोदी जी ने चुनाव से पहले सबका साथ सबका विकास का जो नारा दिया था पिछले अपने दो साल के कार्यकाल में उस नारे को अपने कार्यकलापों के माध्यम से साकार किया है। आज विपक्षी पार्टियों के पास मोदी सरकार के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। मोदी जी ने अपने दो साल के कार्यकाल में औसतन महीने में दो ऐसी योजनायें निकाली जो आम जनमानस के हित की हैं। जैसे मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मेक-इन-इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, अटल पेंशन योजना, जनधन योजना इत्यादि। आज देश का हर वर्ग इन योजनाओं से लाभ उठा रहा है।

आतिफ रशीद ने कहा कि आजाद हिन्दुस्तान के इतिहास में श्री नरेन्द्र मोदी एक मात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने जातिवाद, क्षेत्रवाद और धर्मवाद से ऊपर उठकर 1.25 करोड़ हिन्दुस्तानियों को एक सूत्र में बांधने का नारा दिया, सबका साथ सबका विकास।  प्रधानमंत्री जी की योजनायें एवं पार्टी विस्तार हेतु भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने यह तय किया कि हर वर्ग के 18 से 35 वर्ष के युवाओं को भारतीय जनता पार्टी की न सिर्फ प्राथमिक सदस्यता दिलानी है बल्कि उनको सक्रिय कार्यकत्र्ता भी बनाना है।  इसी कड़ी में आने वाली 25 अगस्त को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश भी 2000 अल्पसंख्यक युवाओं को पार्टी से जोड़कर अल्पसंख्यक युवा सम्मेलन करने जा रहा है जिसमें लगभग 300 क्रिस्चिन और 400 मुस्लिम महिलायें भी शामिल होंगी।  हम इन 2000 सक्रिय कार्यकत्र्ताओं के माध्यम से आने वाले दिनों मंे केन्द्र सरकार की योजनायें और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में ले जाने का काम करेंगे ताकि केन्द्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग भी फायदा उठा सके और ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक वर्ग भाजपा के साथ जुड़ सके।

आतिफ रशीद ने बताया कि जुम्मेरात 25 अगस्त को मावलंकर हाॅल में आयोजित सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय व अल्पसंख्य मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी सम्बोधित करेंगे।
Copyright @ 2019.