(24/08/2016) 
स्कॉर्पीन सबमरीन के 23400 करोड़ के प्रोजेक्ट के लीक सीक्रेट डाटा की नेवी चीफ करेंगे जांच
भारत की स्कॉर्पीन सबमरीन्स से जुड़े टॉप सीक्रेट के लीक होने की खबर है। फ्रांस की डीसीएनएस ( DCNS) की मदद से बनाई जा रही सबमरीन्स की टेक्निकल और गोपनीय जानकारियों से जुड़े 22400 पेज का डाटा लीक हुआ है।

ऑस्ट्रेलियन मीडिया की इस रिपोर्ट के बाद बुधवार को डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने नेवी चीफ को जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि फ्रांस की इस कंपनी के पास भारत के अलावा मलेशिया, चिली और ऑस्ट्रेलिया के लिए नई जनरेशन की सबमरीन्स बनाने का कॉन्ट्रैक्ट है। भारत मुंबई के मझगांव पोर्ट पर फ्रांस की मदद से 6 स्कॉर्पीन सबमरीन्स तैयार कर रहा है। वहीं, इस प्रोजेक्ट पर करीब 23400 करोड़ (3.5 बिलियन डॉलर) खर्च कर रहा है।
इस खबर के सामने आने के बाद पर्रिकर ने मीडिया से कहा- "मुझे रात 12 बजे जानकारी मिली थी। सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि यह हमसे संबंधित है या नहीं। मुझे लगता है कि यह 100% लीक नहीं है। मैंने इस मामले में नेवी चीफ को जांच करने के लिए कहा है।
उधर नेवी ने कहा ऐसा लग रहा है कि यह विदेश में लीक किया गया है न कि भारत में।
DCNS का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलियन प्रेस में छपे ऑर्टिकल्स को लेकर अवेयर है। इस मामले में नेशनल सिक्युरिटी अथॉरिटीज ने जांच शुरू कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने DCNS के हवाले से लिखा कि लीक फ्रांस से नहीं, बल्कि भारत से हुआ है।
द ऑस्ट्रेलियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 22,400 पेज लीक हुए हैं। ये सभी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन्स से जुड़े हैं, जिसे फ्रांस के शिपबिल्डर डीसीएनएस ने भारत के लिए डिजाइन किया था।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, इन डॉक्युमेंट्स में हथियारों के डिटेल, क्रू मेंबर्स और पनडुब्बी की गोपनीय जानकारियां हैं।
बता दें कि भारत ने ऐसी छह पनडुब्बियों का ऑर्डर दिया है, जिन्हें मझगांव पोर्ट पर तैयार किया जा रहा है। इसके लिए दोनों देशों के बीच करार हुआ था। हालांकि, इन्हें अभी तक नेवी में शामिल नहीं किया गया है। इनमें से पहली स्कॉर्पीन सबमरीन कालवरी का मई 2016 में ट्रॉयल हो चुका है। ये कंपनी भारत के अलावा मलेशिया, चिली, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया के लिए नई जनरेशन की सबमरीन्स तैयार कर रही है।
पीटीआई के मुताबिक, 4457 पेज में अंडरवाटर सेंसर्स , 4209 पेज में वाटर सेंसर्स , 4301 पेज में कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, 493 पेज में टॉरपीडो लॉन्च सिस्टम और स्पेसिफिकेशन, 6841 पेज में सब कम्युनिकेशन्स सिस्टम और 2138 पेज में नेविगेशन सिस्टम्स से जुड़ी जानकारियां हैं।
देवेंद्र कुमार समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.