(06/08/2013) 
यशवंत सिंह की कलम से 'जानेमन जेल' का जाने-माने साहित्यकारों के हाथों विमोचन
यशवंत सिंह द्वारा अपने जेल अनुभवों पर लिखित किताब जानेमन जेल का लोकार्पण कल दिल्ली के हिंदी भवन में जाने-माने साहित्यकारों पत्रकारों के हाथों किया गया वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह कवि और पत्रकार वीरेन डंगवाल चर्चित क्रांतिकारी जनवादी लेखक और पत्रकार आनंद स्वरूप वर्मा और प्रोफेसर आशुतोष कुमार ने इस किताब का विमोचन किया

इस मौके पर पुस्तक लेखक यशवंत सिंह और पुस्तक प्रकाशक शैलेष भारतवासी भी मौजूद थे. कवि वीरेन डंगवाल के 66वें जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह के दौरान इस किताब का विमोचन किया गया.

वीरेन डंगवाल के 66वें जन्मदिन पर दिल्ली के हिंदी भवन में उनके मित्रों, वरिष्ठों, समकालीनों, प्रशंसकों की जुटान हुई. सैकड़ों की संख्या में लोग दूर-दूर से आए. मंच पर हिंदी के जाने-माने और वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह के अलावा खुद वीरेन डंगवाल, आनंद स्वरूप वर्मा, प्रोफेसर आशुतोष मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन किया रवींद्र त्रिपाठी ने. सभी ने वीरेन डंगवाल के जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं और वीरेन डंगवाल के उदात्त, खिलंदड़, जनपक्षधर, पत्रकारीय, कवित्व से ओत-प्रोत व्यक्तित्व की चर्चा की. आउटुलक मैग्जीन में कार्यरत फीचर एडिटर भाषा सिंह ने वीरेन डंगवाल के मन में महिलाओं के प्रति सम्मान और उनकी महिलाओं से संबंधित कविताओं का जिक्र किया..
Copyright @ 2019.