(07/09/2016) 
पाक हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को बुधवार को विदेश मंत्रालय ने तलब किया।
नई दिल्ली : भारत लगातार पाकिस्तान के मुद्दे पर सख्त रवैया अपना रहा है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले के कार्यक्रम को रद्द करने पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है. विदेश मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को समन भेजा और कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि पाकिस्तान में उच्चायुक्तों को बिना किसी रूकावट के अपना कामकाज करने दिया जाए.

आज भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को समन भेजा और कड़ा विरोध दर्ज कराया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्त विकास स्वरूप ने बताया, विदेश मंत्रालय ने पाक उच्चायुक्त से भारतीय उच्चायुक्त के साथ हुए दुर्व्यवहार पर अपनी कड़ी आपत्ति जाहिर की है. अब्दुल बासित से यह कहा गया कि भारत को उम्मीद है कि पाक में उच्चायुक्तों को बिना किसी रुकावट के अपना कामकाज करने दिया जाएगा आपको बता दें कि कल कराची में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भारतीय उच्चायुक्त का कार्यक्रम रद्द कर दिया था.
कराची चेम्बर ऑफ कॉमर्स में भारतीय उच्चायुक्त गौतंब बम्बावाले के कार्यक्रम को रद्द करने की सूचना महज आधे घंटे पहले दी गई. इस कार्यक्रम का न्योता उन्हें कुछ सप्ताह पहले मिला था.
जनवरी में पदभार संभालने के बाद पहली बार कराची यात्रा पर आने वाले जनवरी में पदभार संभालने के बाद गौतंब बम्बावाले ने कश्मीर में पाकिस्तान के दखल पर कटाक्ष किया था. पाकिस्तान को बम्बावाले के इसी बयान से मिर्ची लगी.
पाकिस्तान के कश्मीर में दखल पर गौतम बम्बावाले ने कहा था, भारत और पाकिस्तान दोनों में परेशानियां हैं, और पाकिस्तान को दूसरे देशों की समस्याओं में हस्तक्षेप करने की बजाए अपनी दिक्कतें सुलझानी चाहिए.
देवेंद्र कुमार समाचार वार्ता
Copyright @ 2019.