(25/08/2013) 
पत्रकारो नें केंडल मार्च निकाला
इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन पत्रकारों के हितों कि रक्षा का एक सामाजीक संगठन है.ये संगठन पत्रकारों की आवाज को उठाने के लिए समय समय प्रयास करता रहा है. आज दिल्ली के जन्तर मन्तर पर पत्रकारो नें केंडल मार्च निकाला

संगठन नें सूचना एवं प्रसारण मंत्री, और गृह मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली को एक ज्ञापन सौंपा.

 पत्रकारों नें मांग कि है कि जो भी मिडिया में काम करते हैं उन्हे कुछ सुविधाएं दि जाएं जो इस प्रकार हैं

1               समस्त मीडिया संस्थान में काम करने वाले पत्रकारों को यातायात( रेल,बस) में आरक्षण और रिहायत की सुविधा दी जाए.

2              समस्त मीडिया कर्मीयों को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाए.और मौत होने पर 50 लाख रुपये मुआबजे में परिवार को घन राशी दी जाए.

3             समस्त मीडिया कर्मीयों को सरकारी स्वास्थ्य लाभ कार्ड दिया जाए.

4             समस्त मीडिया कर्मीयों के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिले की सुविधा दि जाए.

5             समस्त मीडिया कर्मीयों के लिए मकान सरकारी रेट पर उपल्बध कराए जाएं. या डीडीए द्वारा आवंटन प्रक्रिया में 20 प्रतिशत मकानों में पत्रकारों की आरक्षण किया जाए.

Copyright @ 2019.