(20/11/2016) 
साल का सबसे बड़ा रेल हादसा |||
इंदौर- पटना एक्सप्रेस ट्रैन हादसा | ये हादसा कानपूर में सुबह लगभग ३:१० पर हुआ |


हादसे में १५० से ज़्यादा लोग  घायल हो गए है और ९६ लोगो की मौत हो गई। बचाव कार्य अभी भी चल रहा है, कुछ कहा नहीं जा सकता के कितने लोग अभी भी अंदर दबे हुए है।  रेल के १४ डब्बे पटरी से निचे उतर गए जिस कारण  यह हादसा हुआ । रेलवे के अतिरिक्त माहनिदेशक  अनिल सक्सेना ने कहा की जिन लोगो की मौत हो गई है उनके परिवार को ३५००० रुपया मिलेंगे और जो लोग घायल है उनको ५०००० रुपए दिए जाएंगे |
ये हादसा किसी कर्मचारी की लापरवाही से हुआ या किसी और कारण इस पर रेल मंत्री ने  जांच के आदेश दिए, उन्होंने कहा की जिस किसी की वजह से ये हादसा हुआ है उस पर कारवाही होगी|
Copyright @ 2019.