(24/11/2016) 
झारखण्ड दिवस पर गूंजी पारंपरिक संस्कृति की गूँज
नई दिल्ली। कहीं नागपुरी डांस की चमक तो कहीं मुंदरी डांस का धमाल, कहीं संथाली डांस की धमक तो कहीं छउ डांस का जलवा।

झारखण्ड पवेलियन में आयोजित झारखण्ड दिवस समारोह के दौरान बिलकुल ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। इस अवसर पर झारखण्ड की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुख्या अतिथि के तौर पर मौजूद थी।

प्रगति मैदान में जारी 36वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बृहस्पतिवार को झारखण्ड दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने समारोह का शुभारम्भ किया और पवेलियन का मुआयना भी किया। उन्होंने पवेलियन में मौजूद सभी प्रदर्शकों को बधाई दी और उनका हौंसला भी बढ़ाया। सभी स्टाल्स पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत ख़ुशी है कि मेले में झारखण्ड साझीदार प्रदेश की भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा कि यहाँ आकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई। पवेलियन के सभी स्टॉल धारक झारखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। राज्य सरकार इन सभी उद्यमियों को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने के उद्देश्य से लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम तथा अत्यंत लघु श्रेणी के उद्यमियों के लिए योजनाएं चला रही है। राज्य में नए उद्योग एवं निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने एवं रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही उद्यमियों के समक्ष नई उद्योग निति को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया की तर्ज पर स्टार्ट अप झारखण्ड की कार्य योजना तैयार की जा रही है। विकास की अविरल धारा को निरंतर गति देने के लिए कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार एवं सबके लिए आवास से सम्बंधित योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। ये प्रयास लगातार तेज़ किए जा रहे हैं।

इसके बाद शाम को हंसध्वनि थिएटर में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे झारखण्ड के लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल्लित कर की गई। 
इसके अंतर्गत शंकर नायक एंड ग्रुप ने नागपुरी डांस की प्रस्तुति दी। इसके बाद गरू मुंडा ग्रुप ने मुंदरी डांस, साखर पहन ग्रुप ने करसा डांस, फगुआ भगत एंड ग्रुप ने ओरावन डांस, गुलाब सिंह मुंडा एंड ग्रुप ने पाइका डांस, रसिक बसकी एंड ग्रुप ने संथली डांस, जगरनाथ महतो एंड ग्रुप ने छउ डांस की प्रस्तुति दी। अंत में सभी कलाकारों ने मिलकर फ्यूज़न प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रधान स्थानिक आयुक्त झारखण्ड, डी के तिवारी, सचिव, उद्योग खान एवं भूतत्व विभाग, श्री सुनील कुमार बर्णवाल, निदेशक उद्योग खान एवं भूतत्व विभाग, के रवि कुमार भी मौजूद थे।

Copyright @ 2019.