(08/09/2013) 
स्कूली बच्चों को ले जा रही ग्रामीण सेवा पलटी, 8 बच्चे घायल 2 की हालत गंभीर
बाहरी दिल्ली के रोहिणी सैक्टर-20 में हो रहे जोनल खो-खो टूर्नामेंट खेल कर वापिस आ रहे 12 स्कूली बच्चों से भरी एक ग्रामीण सेवा मंगोलपुरी के-ब्लॉक में मुड़ते समय पलट गयी।

जिसके चलते इसमें सवार 8 स्कूली बच्चे घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए संजय गाँधी हॉस्पिटल में ले जाया गया। वहां 2 स्कूली बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस ने ड्राईवर को हिरासत में ले लिया है और ग्रामीण सेवा को जब्त कर लिया है। मंगोलपुरी के संजय गाँधी हॉस्पिटल में खून से लथपथ, पट्टी बंधे ये घायल बच्चे मंगोलपुरी स्थित कामधेनु सीनियर सैकंडरी स्कूल के छात्र हैं और खो खो का जोनल टूर्नामेंट खेलकर ग्रामीण सेवा से वापिस आ रहे थे। ग्रामीण सेवा की स्पीड बहुत तेज थी और जिस लापरवाही से ये ड्राईवर ग्रामीण सेवा चला रहा था उसे देखकर सभी को लगा कि ड्राईवर ने नशा किया हुआ था। हालांकि सभी घायल बच्चो को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया मगर उसमे से दो बच्चो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 
Copyright @ 2019.