(28/11/2016) 
मोबीक्विक ने मोबीक्विक ‘लाइट’ लॉन्च किया
नई दिल्ली, 28 नवंबर, 2016ः भारतीय मोबाइल वॉलेट दिग्ग्ज मोबीक्विक ने आज भारत के सबसे हलके मोबाइल वॉलेट मोबीक्विक ‘लाइट’ ऐप को लॉन्च करने की घोषणा की जिसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और यह पूरे भारत में रिटेलरों और दुकानदारों को आसानी से भुगतान हासिल करने में मददगार है।

 1 एमबी तक के आकार वाला ऐप (जो एज कनेक्षन पर आसानी से काम करते हैं) होने की वजह से मोबीक्विक ‘लाइट’ भारत में उन मोबाइल उपयोगकर्ताओं की जरूरतें पूरी करेगा जिन्हें स्लो डेटा कनेक्टिविटी की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और इस वजह से वे डिजिटल भुगतान तक आसानी से पहुंच बनाने में विफल रहते हैं। मोबाइल उपयोगकर्ता इस ऐप को महज एक मिस्ड कॉल के साथ डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी ईमेल आईडी डाले बगैर सिर्फ अपने मोबाइल नंबर के साथ ही इस पर साइन-अप कर सकते हैं। 

मोबीक्विक के सह-संस्थापक बिपिन प्रीत सिंह ने इस लॉन्च पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘कनेक्टिविटी की समस्या की वजह से भारत में बड़ी तादाद में लोग डिजिटल भुगतान तक पहुंच नहीं बना पाते हैं। 25 करोड़ स्मार्टफोन और 50 प्रतिषत से कम इंटरनेट पहुंच के साथ भारत अभी इस मामले में काफी पीछे है और इस वास्तविकता का विपरीत प्रभाव ताजा नोटबंदी अभियान से लोगों पर देखने को मिला है। इंडिया और भारत के बीच खाई को पाटने के लिए हमने मोबीक्विक ‘लाइट’ लॉन्च किया है। इस सप्ताह के अंत तक यह ऐप सभी प्रमुख भारतीय भाशाओं में उपलब्ध होगा और जल्द ही मोबीक्विक लाइट बगैर इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी काम करेगा। इससे लोगों को वॉलेट भुगतान में आ रही समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी, चाहे यह समस्या भाशा, कनेक्टिविटी या स्मार्टफोन की गुणवत्ता से संबंधित हो।’

मोबीक्विक ‘लाइट’ को दुकानदार या रिटेलर द्वारा किसी एंड्रोयड स्मार्टफोन से 80971-80971 पर मिस्ड कॉल देकर बगैर ईमेल आईडी के और गूगल प्ले स्टोर अकाउंट के बगैर आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस नंबर पर मिस्ड कॉल देने के बाद उपयोगकर्ता को इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक प्राप्त होगा। जब उपयोगकर्ता इस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसके सामने डाउनलोड पेज खुलेगा जिसमें ऐप को 2जी/एज कनेक्षन पर भी 30 सेकेंड के अंदर डाउनलोड किया जा सकेगा। उपयोगकर्ता को उसके बाद ओटीपी मिलता है और वह तुरंत मोबीक्विक प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत हो जाता है। यह ऐप पुराने एंड्रोयड ओएस वाले एंड्रोयड स्मार्टफोन पर भी आसानी से काम करेगा। कंपनी इस ऐप का ऑफलाइन वर्सन भी लॉन्च करेगी।

मोबीक्विक की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने कहा, ‘मोबीक्विक इसे लेकर गौरवान्वित महसूस कर रही है कि वह भारतीय कंपनी है। हम यहां प्रौद्योगिकी और नवीनता के जरिये अपने साथी भारतीयों की सेवा करने के लिए प्रयासरत हैं। हमारा यह नया उत्पाद स्थानीय रिटेलरों के लिए नोटबंदी की वजह से पैदा हुई समस्या को दूर करने में मददगार साबित होगा और हम भारत में भुगतान से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान की दिषा में प्रतिबद्ध हैं।’

कंपनी पूरे भारत में असंगठित रिटेलरों तक पहुंच बनाने के लिए अपने ऑन-ग्राउंड कर्मियों की संख्या में भी इजाफा कर रही है और उन्हें मोबीक्विक ‘लाइट’ के बारे में अवगत करा रही है। 

मोबीक्विक के बारे मेंः
मोबीक्विक 250,000 से अधिक व्यवसायियों और 4 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के नेटवर्क के साथ एक प्रमुख भारतीय वॉलेट कंपनी है। वर्श 2009 में बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू द्वारा स्थापित कंपनी ने सिकोइया कैपिटल, अमेरिकन एक्सप्रेस, ट्री लाइन एषिया, मीडियाटेक, जीएमओ पेमेंट गेटवे और सिस्को इन्वेस्टमेंट्स और नेट1 से तीन राउंड की पूंजी जुटाई है। मोबीक्विक भारत में डिजिटल ट्रांजेक्षन का सबसे बड़ा स्रोत बनना चाहती है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवसायियों के लिए प्रख्यात डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म मोबीक्विक आईआरसीटीसी, उबर, मेरू कैब्स, बिग बाजार, ओयो रूम्स, जामेटो, पीवीआर, आर्चीज, डब्ल्यूएचस्मिथ इंडिया, बुकमाईषो, ग्रोफर्स, बिग बास्केट, डोमिनोज, बर्गर किंग, पिज्जा हट, ईबे, षॉपक्लूज, मिंत्रा, जबोंग, पेपरफ्राई, बरिस्ता, फूड पांडा, नियरबाई, वैन ह्यूसेन, एलन सोली, लुइस फिलिप्स, गोडैडी और मेकमाइट्रिप के लिए भुगतान को सषक्त बना रही है। 

Copyright @ 2019.